इंदौर विकास प्राधिकरण बुजुर्गों के लिए कांप्लेक्स का निर्माण करवा रहा है। इसमें उनके लिए फिजियोथैरेपी सेंटर, योगा कक्ष, डॉक्टर रूम भी रहेगा। जिन बुजुर्गों के बच्चे दूसरे शहरों या दूसरे देश में रहते हैं, उन्हें यहां परिवार मिल सकेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 12:23:15 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Nov 2024 12:27:42 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Senior Citizen Complex Indore)। इंदौर शहर में बुजुर्गों के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा पहली बार सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। नए साल में इस कांप्लेक्स की सुविधा मिल सकेगी। यहां पर आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं। सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रखते हुए फिजियोथैरेपी सेंटर, योगा कक्ष, डॉक्टर रूम और जरूरी वस्तुओं की दुकानें भी बनाई गई हैं।
इमारत का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। आइडीए ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स का निर्माण करीब दो साल पहले शुरू किया था।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सभी काम आने वाले माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। बहुमंजिला कांप्लेक्स में 32 फ्लैट एक और दो बीएचके के बनाए गए हैं। इसके अलावा पार्किंग के लिए भी तल मंजिल पर सुविधा दी गई है। कांप्लेक्स में दो आधुनिक लिफ्ट और अन्य सुविधाएं रहेंगी। पूरे कांप्लेक्स में फिसलन रहित फ्लोर बनाए गए हैं।
शहर में पहली बार ये सुविधाएं दी जा रहीं
इंदौर में पहली बार बुजुर्गों के लिए कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को ही इन फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। अब तक पुणे और बेंगलुरू में इस तरह के सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स संचालित हो रहे हैं।
अकेले रहने वाले बुजुर्गों को मिलेगा परिवार
जिन बुजुर्गों के बच्चे नौकरी या अन्य कार्य के कारण दूसरे शहरों या विदेश में रहते हैं, ऐसे बुजुर्गों को इस कांप्लेक्स में परिवार मिल सकेगा। कांप्लेक्स में अन्य गतिविधियों के लिए भी कक्ष बनाए गए हैं।
यह मिलेंगी सुविधाएं
- कांप्लेक्स में रहेगी दो बड़ी लिफ्ट।
- पूरे कांप्लेक्स में फिसलन रहित फर्श बनाए गए हैं।
- डॉक्टर व नर्सिंग कक्ष की सुविधा।
- फिजियोथैरेपी और योगा कक्ष।
- तल मंजिल पर बनाई गईं दुकानें।
- सीसीटीवी कैमरों से ह निगरानी।
- सिर्फ बुजुर्गों को अलाट होंगे फ्लैट।
तैयार की जा रही योजना
आईडीए अधिकारियों का कहना है कि इस साल के आखरी तक कांप्लेक्स का काम पूरा हो जाएगा। संचालन को लेकर अभी तक योजना नहीं बनी है। जल्द ही संचालन के नियम और शर्तें तय होंगी और बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। अफसरों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के फ्लैट का विक्रय या किराए पर दिया जा सकता है। कांप्लेक्स का संचालन आईडीए खुद नहीं करेगा।
Source link
#Senior #Citizen #Complex #Indore #नए #सल #म #इदर #म #बजरग #क #मलग #सनयर #सटजन #कपलकस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-in-new-year-elderly-will-get-a-senior-citizen-complex-in-indore-8359221