0

Sony के प्लेस्टेशन 5 की सेल्स हुई 6.5 करोड़ से ज्यादा, प्रॉफिट 70 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony का तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग 73 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की म्यूजिक सेगमेंट में सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। Sony को गेमिंग सेगमेंट से भी अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है। हालांकि, नॉर्थ अमेरिका में इसके इमेज सेंसर की डिमांड में कमी हुई है। 

सोनी की PlayStation 5 की सेल्स 6.5 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा हो गई है। कंपनी ने बताया कि मार्च में समाप्त होने वाले वर्ष में उसका नेट रेवेन्यू 83 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। इसके पिछले पूर्वानुमान से यह कुछ अधिक है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में सोनी की प्लेस्टेशन 5 की सेल्स लगभग 38 लाख यूनिट्स की रही है। एंटरटेनमें से जुड़ा कंटेंट बनाने के साथ ही कंपनी अपने स्मार्टफोन कंपोनेंट्स की बड़े डिवाइसेज मेकर्स को सप्लाई भी की जाती है। इनमें अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Apple और चीन की Xiaomi शामिल हैं। 

इस महीने की शुरुआत में सोनी ने PlayStation 5 Pro को लॉन्च किया था। इसमें अपग्रेडेड GPU, एडवांस्ड रे-ट्रेसिंग और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी के साथ PS 5 की तुलना में दोगुनी स्टोरेज है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए एनहांस की गई 50 से अधिक गेम्स की भी जानकारी दी थी। PS 5 Pro का प्राइस लगभग 700 डॉलर का है। इसके साथ कस्टमर्स लगभग 80 डॉलर में अटैचेबल डिस्क ड्राइव और लगभग 30 डॉलर में वर्टिकल स्टैंड खरीद सकते हैं। इसे चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया है। यह व्हाइट और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके लिए लिमिटेड एडिशन ग्रे कलर का भी विकल्प है। 

PS 5 Pro में PS 5 की तुलना में हार्डवेयर में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसमें बेहतर फ्रेम रेट्स और हाई रिजॉल्यूशन मिलता है। PS 5 Pro में CPU के तौर पर AMD Ryzen Zen 2 है। हालांकि, इसमें PS 5 से बेहतर RDNA ग्राफिक्स 16.7 के GPU कंप्यूट परफॉर्मेंस के साथ है। इसमें 16 GB की GDDR6 मेमोरी और सिस्टम टास्क्स के लिए अतिरिक्त 2 GB का DDR5 RAM है। PS 5 Pro में 2 TB की स्टोरेज दी गई है। Sony का देश में बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष में Sony का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस एक अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल कर सकता है। पिछले कुछ वर्षों में सोनी ने अपने बिजनेस को टेलीविजन से आगे डायवर्सिफाई किया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Gaming, Demand, Smartphones, Profit, Market, Sony, Entertainment, Xiaomi, Music, Japan, Apple, PlayStation 5, Graphics, Sales

संबंधित ख़बरें

Source link
#Sony #क #पलसटशन #क #सलस #हई #करड #स #जयद #परफट #परतशत #स #जयद #बढ
2024-11-11 15:20:47
[source_url_encoded