0

SOP जारी, 1 जनवरी 2025 से ऑफिस लेट आए तो कटेगी सैलरी | Biometric attendance will be valid from January 1, 2025 in government offices

सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस जाकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगानी होगी। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करेंगे तो वेतन की कटौती की जाएगी। यह जानकारीकलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई।

लग जाएंगी बायोमेट्रिक मशीनें

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित स्वास्थ, शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय के पश्चात अब सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था की जा रही है।

इसके लिए इंदौर जिले के सभी शासकीय स्कूलों और अस्पतालों समेत ग्राम पंचायतों में भी अगले 15 दिनों में अटेंडेंस दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लग जाएंगी। जनवरी के महीने से बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से ही उपस्थिति मान्य होगी। इसी आधार पर सैलरी बनेगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना

जारी कर दी गई एसओपी

बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए एसओपी भी जारी की गई है। शासकीय स्कूलों, अस्पतालों और ग्राम पंचायतों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाने का काम शुरु भी कर दिया गया है। अगले 15 दिनों में बायोमैट्रिक मशीनें लग जाएगी। इसके आधार पर ही वेतन मिलेगा साथ ही जरूरी कार्य से बाहर जाने पर विधिवत कारण बताना होगा।

Source link
#SOP #जर #जनवर #स #ऑफस #लट #आए #त #कटग #सलर #Biometric #attendance #valid #January #government #offices
https://www.patrika.com/indore-news/biometric-attendance-will-be-valid-from-january-1-2025-in-government-offices-19178152