इस BEV एक SUV होगा। Maruti Suzuki की इसे अगले वर्ष लॉन्च करने की योजना है। मारूति सुजुकी में सुजुकी मोटर की लगभग 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सुजुकी मोटर के प्रेसिडेंट, Toshihiro Suzuki ने बताया, “हमारे पहले बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की टोयोटा को इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई की जाएगी। इससे दोनों कंपनियों के बीच कोलेब्रेशन आगे बढ़ेगा।” इस BEV यूनिट और इसके लिए प्लेटफॉर्म को टोयोटा, सुजुकी और Daihatsu Motor ने मिलकर डिवेलप किया है। इसमें इन तीनों कंपनियों की ताकत का इस्तेमाल किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं।
टोयोटा और सुजुकी की एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) भी अगले वर्ष इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है। इन दोनों कंपनियों ने टेक्नोलॉजी और मॉडल्स में साझेदारी के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। ये क्रॉसओवर EV हो सकता है। इस EV को टोयोटा के इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध bZ4X का कॉम्पैक्ट वर्जन बताया जा रहा है। सुजुकी और टोयोटा का टारगेट कॉम्पैक्ट व्हीकल्स डिवेलप करने का है। नए EV को ‘Bz’ कोडनेम दिया गया है। टोयोटा ने अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी का Bz अफोर्डेबल सेगमेंट में लाया जा सकता है। इससे Bz को बड़ी संख्या में कस्टमर्स मिल सकते हैं। कंपनी का e-TNGA प्लेटफॉर्म इसके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। टोयोटा एक नए SUV को भी डिवेलप कर रही है। यह प्राइस में कंपनी की Fortuner से नीचे होगा।
देश में टोयोटा के पोर्टफोलियो में Glanza से लेकर Fortuner Legender तक शामिल हैं। कंपनी ने MPV और SUV सेगमेंट्स में अपनी पोजिशन को मजबूत किया है। मिड-साइज SUV, Urban Cruiser Hyryder के साथ 20 लाख रुपये से कम की प्राइस कैटेगरी में कंपनी ने जगह बनाई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपना तीसरा प्लांट कर्नाटक में लगाने की योजना बनाई है। इससे कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी एक लाख यूनिट्स बढ़ सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Demand, Battery, Market, Toyota, Design, Gujarat, Factory, Suzuki Motor, Japan, EV, Sales, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Suzuki #Motor #क #गजरत #म #पलट #स #इलकटरक #SUV #क #हग #टयट #क #सपलई
2024-11-02 15:43:30
[source_url_encoded