सोमवार 18 नवंबर को भी शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
By Sushil Pandey
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 12:24:18 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 12:24:18 AM (IST)
HighLights
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में एक पारंपरिक धूपदान का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।
- जनजातीय संग्रहालय अंजली बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से देखा जा सकता है।
- शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म ट्रेनिंग फार डिफेंस का प्रदर्शन शाम पांच बजे से ।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में कलात्मक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला निरंतर चलता रहता है। सोमवार 18 नवंबर को भी शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग प्रदर्शनी भवन वीथी संकुल में नवंबर माह के प्रादर्श के रूप में संब्रानीः एक पारंपरिक धूपदान का प्रदर्शन किया गया है।इसे सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा में भील चित्रकार अंजली बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी का संयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी को दोपहर 12 बजे से देखा जा सकता है।
शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म ट्रेनिंग फार डिफेंस का प्रदर्शन शाम पांच बजे से होगा। यह फिल्म एनडीए की तैयारी पर आधारित है।
शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
भोपाल। शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सोमवार को चार से सात घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी रखरखाव का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 9.30 से दोपहर तीन बजे तक त्रिभुवन कालोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप, लाइफ स्टाइल ब्लू, महेंद्रा एंपल, शिव आंगन एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक भीम नगर, ओम नगर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, जेपी हास्पिटल कैंपस एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पंजाबी बाग, गुरु नानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर एवं आसपास के क्षेत्र।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-today-in-bhopal-exhibition-of-paintings-of-bhil-painter-anjali-baria-in-madhya-pradesh-tribal-museum-8359766
#Today #Bhopal #मधयपरदश #जनजतय #सगरहलय #म #भल #चतरकर #अजल #बरय #क #चतर #क #परदरशन