एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में Trump Media & Technology Group ने क्रिप्टो पेमेंट सर्विस TruthFi के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन दाखिल किया है। इस आवेदन में बताया गया है कि इस बिजनेस में कार्ड पेमेंट प्रोसेसिंग, एसेट मैनेजमेंट, कस्टडी सर्विस और डिजिटल एसेट्स में ट्रेडिंग शामिल हो सकती है। अमेरिका के बड़े कारोबारियों में शामिल ट्रंप की क्रिप्टो सेगमेंट में एंट्री से नई सरकार के इस सेगमेंट के पक्ष में पॉलिसी बनाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
हाल ही में Reuters की एक रिपोर्ट में बताया गया था ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी की क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म Bakkt को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। Trump Media and Technology Group की यूनिट Truth Social की ओर से Bakkt को पूरी इक्विटी लेकर खरीदा जा सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इस सेगमेंट के लिए सख्त रेगुलेशन नहीं बनाने का संकेत दिया था। अमेरिका में क्रिप्टो मार्केट में इनवेस्टमेंट करने वालों की बड़ी संख्या है। ट्रंप की जीत में इन इनवेस्टर्स का भी योगदान होने का अनुमान है।
इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी दांव लगा रहे हैं। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy का बिटकॉइन में बड़ा इनवेस्टमेंट है। इस अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में 4.6 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे थे। इससे पहले भी माइक्रोस्ट्रैटेजी के पास इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का बड़ा रिजर्व मौजूद था। कंपनी के इनवेस्टर्स ने भी बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट बढ़ाने का समर्थन किया है। इस कंपनी के चेयरमैन, Michael Saylor ने इन्फ्लेशन के खिलाफ हेज के तौर पर बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया था। यह कंपनी शुरुआत में कैश के बदले बिटकॉइन खरीदती थी। हालांकि, इसके बाद से बिटकॉइन खरीदने के लिए यह शेयर्स और कन्वर्टिबल डेट की बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर रही है।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Solana, Policy, Market, Demand, Bitcoin, Investors, Donald Trump, Social Media, Profit, MicroStrategy, Software, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Trump #क #सशल #मडय #कपन #लनच #कर #सकत #ह #करपट #पमट #सरवस
2024-11-22 11:52:02
[source_url_encoded