0

Twitter की प्रीमियम सर्विस गोल्ड, ग्रे, ब्लू चेक मार्क के साथ लॉन्च करेंगे Elon Musk

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक Elon Musk ने बताया है कि वह कंपनी की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को 2 दिसंबर को लॉन्च कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नए चेक मार्क्स के साथ होगा। इसमें कंपनियों के लिए गोल्ड चेक मार्क, सरकार के लिए ग्रे चेक मार्क और व्यक्तियों (सेलेब्रिटी सहित) के लिए ब्लू चेक मार्क होगा। 

ट्विटर पर एक यूजर से सर्विस के दोबारा लॉन्च में देरी के लिए माफी मांगने के साथ मस्क ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी 2 दिसंबर को अपनी वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च कर सकती है। मस्क ने बताया कि चेक मार्क को एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरिफाइड एकाउंट्स की मैनुअल तरीके से पुष्टि की जाएगी। इससे पहले ट्विटर का ब्लू चेक मार्क राजनेताओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों के लिए रिजर्व था। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने सभी के लिए सब्सक्रिप्शन का एक विकल्प शुरू किया था। इसका उद्देश्य ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाना था। मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से बहुत सी कंपनियों ने इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। इससे ट्विटर के रेवेन्यू में कमी हो रही है। 

मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि कंपनी में और छंटनी करने की योजना नहीं है और एडवर्टाइजमेंट सेल्स और इंजीनियरिंग डिविजंस के लिए हायरिंग की जाएगी। इसके साथ ही मस्क ने कहा था कि जाली एकाउंट्स को रोकने को लेकर सफलता मिलने तक कंपनी ने Twitter Blue का रीलॉन्च टाल दिया है। 

उन्होंने स्टाफ को एक मीटिंग के दौरान बताया था कि ट्विटर में अब हायरिंग की जाएगी। इसके लिए स्टाफ से रेफरल देने को भी कहा गया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी के लगभग 7,500 वर्कर्स में से आधे से अधिक की छंटनी की गई थी। इसके बाद मस्क ने वर्कर्स को कार्य के घंटे बढ़ाने और अधिक मेहनत करने या कंपनी छोड़ने का फरमान दिया था। इससे नाराज होकर ट्विटर के कई वर्कर्स ने इस्तीफा दे दिया था। मस्क की ओर से स्टाफ के वर्क फ्रॉम होम या रिमोट लोकेशन से वर्क पर बैन लगाने और जॉब में अधिक घंटे लगाने के खिलाफ कंपनी के एक डिसएबल्ड वर्कर ने मुकदमा दायर किया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Elon Musk, Engineering, Twitter, Market, Revenue, Advertisement, Verification, Users, Service, Corporate, Sales

संबंधित ख़बरें

Source link
#Twitter #क #परमयम #सरवस #गलड #गर #बल #चक #मरक #क #सथ #लनच #करग #Elon #Musk
2022-11-25 10:05:14
[source_url_encoded