ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से मस्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बड़ी संख्या में ट्विटर के वर्कर्स की छंटनी की थी और ट्विटर के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लेकर बड़ा बदलाव किया था। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट Donald Trump सहित कुछ विवादित हस्तियों के ट्विटर एकाउंट्स से बैन भी उन्होंने हटाया था। इससे पहले मस्क कह चुके हैं कि वह लंबी अवधि तक ट्विटर के CEO नहीं रहना चाहते। उन्होंने इस पोजिशन के लिए किसी अन्य व्यक्ति को लाने का संकेत दिया था। वह ट्विटर के अलावा इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla और SpaceX के भी CEO हैं।
पिछले सप्ताह टेस्ला के तीसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर Leo Koguan ने मस्क को कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर हटाने की डिमांड की थी। टेस्ला में Koguan के लगभग 2.27 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 3.6 अरब डॉलर की है। मस्क ने पिछले सप्ताह बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचे हैं। मस्क पर टेस्ला को अनदेखा करने के आरोप लग रहे हैं। इससे पहले Koguan को मस्क का समर्थक माना जाता था। हालांकि, वह अब मस्क के स्थान पर नए CEO की नियुक्ति चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मस्क ने टेस्ला को अकेला छोड़ दिया है और कंपनी का कोई वर्किंग CEO नहीं है। ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद से मस्क बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स बेचे रहे हैं।
इससे कंपनी के इनवेस्टर्स में नाराजगी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स उन पर ट्विटर पर अधिक ध्यान देने के आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर के लिए मस्क के अप्रैल में बिड देने के बाद से टेस्ला की वैल्यू आधी से अधिक घट गई है। मस्क ने अप्रैल से कंपनी के लगभग 23 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। इससे उन्हें ट्विटर को खरीदने की डील के लिए फंड जुटाने में आसानी हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Twitter #क #CEO #क #तर #पर #इसतफ #द #सकत #ह #Elon #Musk #यजरस #करग #फसल
2022-12-19 09:09:17
[source_url_encoded