वेरिफाइड अकाउंट अब रोजाना 10 हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 1 हजार पोस्ट पढ़ पाएंगे। मस्क ने कहा कि ट्विटर पर डेटा चोरी और सिस्टम से हेरफेर करने के मामले बढ़ रहे थे, जिस वजह से यह कदम उठाया गया है।
कंपनी ने जिन 11 लाख 32 हजार 228 अकाउंट्स पर कार्रवाई की है, उन्हें बच्चों के उत्पीड़न और आतंकवाद से जुड़े मामलों में शामिल पाया गया था। यह कार्रवाई नए आईटी रूल्स 2021 के हिसाब से की गई है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक और वॉट्सऐप भी इस तरह की कार्रवाई करते रहते हैं। ट्विटर ने पिछले महीने भी 25 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया था।
एलन मस्क की योजना ट्विटर को मुनाफा देने वाली कंपनी बनाने की भी है। बीते दिनों बताया गया था कि कंटेंट क्रिएटर भी अब ट्विटर पर विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स को उनके ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए पैसा दिया जाएगा। इस बारे में खुद एलन मस्क ने बताया था कि आने वाले कुछ हफ्तों में ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को पैसे देने की शुरुआत होगी। पहले राउंड का पेमेंट 5 मिलियन डॉलर है। हालांकि वही क्रिएटर योग्य होगा जो एक वेरिफाइड यूजर होगा। विज्ञापन सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को दिए जाएंगे। एड भी क्रिएटर को फॉलो करने वाले वेरिफाइड यूजर्स को ही दिखेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Twitter #न #भरत #म #बन #कए #लख #अकउटस #पसट #दखन #पर #भ #लगई #लमट
2023-07-03 04:29:06
[source_url_encoded