डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में एक ट्विटर अकाउंट से ‘द फास्ट एंड द फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट’ (‘The Fast and the Furious: Tokyo Drift’) फिल्म को ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया। ट्विटर यूजर, (@anally_retended) ने अपने 50 ट्वीट की सीरीज में 2-2 मिनट के वीडियो डालकर पूरी फिल्म अपलोड कर डाली। इसके अलावा कई और फिल्मों को भी पोस्ट किया गया है, जिनमें ‘हैकर्स’ (Hackers), ‘अवतार’ (Avatar), ‘कामेन राइडर हेइसी’ (Kamen Rider Heisei) और ‘नीड फॉर स्पीड’ (Need for Speed) शामिल हैं। इनमें से ‘नीड फॉर स्पीड’ को (@NFSpeedMovie) से पोस्ट किया गया था। हालांकि यह अकाउंट अब सस्पेंड किया जा चुका है, पर दिलचस्प यह है कि इस अकाउंट को इसी महीने सिर्फ फिल्म शेयर करने के लिए पोस्ट किया गया था। यूजर ने 66 ट्वीटस में पूरी फिल्म को शेयर किया था।
Gadgets360 Hindi ने @NFSpeedMovie नाम के अकाउंट की पड़ताल की, तो मालूम हुआ कि अकाउंट अब सस्पेंड हो गया है, लेकिन कई यूजर्स ने ट्विटर पर पूरी फिल्म देख ली और वह यूजर का धन्यवाद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमें पूरी फिल्म एक पोस्ट में बेहतर क्वॉलिटी के साथ चाहिए। कई लोगों को फिल्म पोस्ट करने का आइडिया नापसंद आया। उन्होंने लिखा कि 66 पार्ट में फिल्म को कौन देखना चाहेगा।
ट्विटर पर सामने आ रही इन घटनाओं ने कई यूजर्स को मायूस भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर का कॉपीराइट डिटेक्शन सिस्टम ‘अब काम नहीं कर रहा है’। गौरतलब है कि ट्विटर में आमतौर पर एक ऑटोमेटेड कॉपीराइट इन्फोर्समेंट सिस्टम होता है। यह अनऑथराइज्ड कंटेंट को हटा देता है। हालांकि मौजूदा घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा।
संभवत: ऐसा ट्विटर में कर्मचारियों के इस्तीफे की वजह से हो सकता है। एलन मस्क के आने के बाद से वहां बड़ी संख्या में छंटनी की गई है, जिसके चलते कर्मचारी काफी दबाव में काम कर रहे हैं।
Source link
#Twitter #बन #दसर #टलगरम #यजरस #कर #रह #ह #पर #क #पर #फलम #पसट
2022-11-22 11:20:46
[source_url_encoded