नई दिल्ली. क्रिकेट से लेकर अन्य खेलों तक आए दिन रिकॉर्ड बनते रहते हैं. एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे बनाने के लिए खिलाड़ी ने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. साल 1984 का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 17वीं मंजिल की उंचाई से एथलीट पानी में छलांग लगा रहा है. आपको बता दें कि इतनी उंचाई से छलांग लगाने की हिम्मत जुटाना ही बहुत बड़ी बात है लेकिन अमेरिका के रिक विंटर्स ने ना सिर्फ ऐसा करने का इरादा किया बल्कि 172 फीट की उंचाई से छलांग लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया.
दुनियाभर में ना जाने कितने तरह के खेल हैं जिसमें रिकॉर्ड बनते रहते हैं. एक खेल ऐसा है जिसमें रिकॉर्ड बनाने के लिए जिगरा चाहिए. साल 1984 में ऐसा ही जिगरा अमेरिकी एथलीट रिक विंटर्स ने दिखाया था. 172 फीट की उंचाई से पानी में छलांग लगाने की ठानी और इसे सफलतापूर्वक कर दिखाया. हाई डाइव जंप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रिक विंटर्स ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस वीडियो में जमा भीड़ उनके छलांग लगाने से पहले काफी उत्साहित थी. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनते देखने के लिए पहुंचे लोगों को देखकर समझ आता है कि इस खेल का क्रेज कितना ज्यादा था.
Source link
#Video #वरलड #रकरड #बनन #क #लए #17व #मजल #क #उचई #स #लगई #थ #छलग
[source_link