0

VIDEO-संजू सैमसन ने लगाया ऐसा छक्का, महिला के मुंह पर लगी गेंद; आंखों से नहीं रुके आंसू – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Women Fan And Sanju Samson

Sanju Samson Six: संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चार पारियां खेली हैं, जिसमें से दो बार वह जीरो पर आउट हुए और दो बार उन्होंने शतक लगाया है। अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में उन्होंने कमाल की बैटिंग की और दमदार सेंचुरी लगाई है। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। पारी की शुरुआत से ही वह लय में नजर आए और उन्होंने बिना किसी परेशानी से अपना शतक पूरा किया। 

संजू की गेंद महिला को लगी

संजू सैमसन ने चौथे टी20 मैच में 56 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। 10वें ओवर में संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स की शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के लगाए। दूसरा छक्का उन्होंने डीप मिड विकेट के ऊपर से लगाया। जो स्टेडियम में खड़ी एक महिला को लग गया। इससे वह दर्द से कराहने लगी और उसकी आंखों से आंसू से गिरते हुए दिखाई दिए। फिर किसी ने उस महिला फैन के गालों पर बर्फ लगाने को दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

संजू ने किया कमाल

संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी 107 रनों की पारी खेली थी। अब चौथे टी20 मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे। वह भारत के लिए T20I में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। 

दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक

चौथे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शतक लगाए। तिलक ने 120 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली। तिलक और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई, जो टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 283 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ने T20I क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा, पहली बार बना ऐसा ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News



Source link
#VIDEOसज #समसन #न #लगय #ऐस #छकक #महल #क #मह #पर #लग #गद #आख #स #नह #रक #आस #India #Hindi
[source_link