What is Jio Cloud PC
Jio क्लाउड पीसी एक ऐसी तकनीक है, जिससे कोई भी टीवी इंटरनेट के जरिए क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ सकेगा।
How to use Jio Cloud PC
जियो क्लाउड पीसी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को इसी नाम से बनाए गए ऐप में लॉगइन करना होगा। इसके बाद क्लाउड में स्टोर किया हुआ पूरा डेटा सामने टीवी पर आने लगेगा। जियो का दावा है कि जियो क्लाउड पीसी की मदद से ई-मेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेजेंटेशन जैसे कंप्यूटर पर होने वाले सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे। आसान भाषा में समझाएं तो यूजर का सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के जरिए सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Jio Cloud PC को अगले साल पेश किया जा सकता है। आईएमसी में जियो के पवेलियन में मौजूद जियो प्रतिनिधि ने हमें बताया कि जियो क्लाउड पीसी के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है। इसे एक्सेस करने के लिए कम से कम 30एमबीपीएस वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा। लोग कम से कम 4 जीबी रैम वाला कॉन्फिगरेशन ले सकेंगे। आईएमसी में 16 जीबी रैम के साथ Jio Cloud PC को दिखाया गया।
जियो का कहना है कि भारत में मिडिल क्लास परिवारों की कंप्यूटर तक पहुंच मुश्किल से होती है। यह तकनीक उनके लिए फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि क्लाउड कंप्यूटिंग की क्षमता जरूरत के हिसाब से घटाई बढ़ाई जा सकती है। इसमें डेटा की रिकवरी भी आसान है। टीवी के साथ इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया।
Source link
#Cloud #आपक #टव #मबइल #बन #जएग #कपयटर #कय #ह #नई #टकनलज #फटफट #स #जन
https://hindi.gadgets360.com/apps/what-is-jio-cloud-pc-your-tv-mobile-will-become-a-computer-imc-2024-updates-news-6811057