ISS से भी ऊपर जाएगा मिशन
Polaris Dawn Mission को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भी ऊपर ले जाने की योजना है। यह पृथ्वी से लगभग 700 किलोमीटर ऊपर जाएगा, जबकि आईएसएस धरती से 400 किलोमीटर ऊपर मौजूद है।
स्पेसएक्स का स्पेससूट आजमाएंगे एस्ट्रोनॉट
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशन के तहत उड़ान भरने वाले एस्ट्रोनॉट्स पहले बार एक प्राइवेट स्पेसवॉक करेंगे। इस दौरान स्पेसएक्स के स्पेससूट को प्रयोग किया जाएगा। कहा जाता है कि साल 1960 और 1970 के दशक में लॉन्च किए गए अपोलो मून मिशन के बाद यह सबसे ऊंची ह्यूमन स्पेस फ्लाइट होगी।
पोलारिस डॉन पोलारिस प्रोग्राम को तीन मिशनों में बांटा गया है। इसकी फंडिंग और कमांड इसाकमैन के पास है। मिशन में पायलट की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट कर्नल स्कॉट पोटेट निभाएंगे। मिशन स्पेशलिस्ट सारा गिलिस और अन्ना मेनन भी इसका हिस्सा बनेंगी। दोनों स्पेसएक्स में ऑपरेशंस इंजीनियर भी हैं।
अहम बात यह है कि मिशन को साल 2022 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन इसमें देरी होती रही है। इस साल शुरुआत में भी मिशन को लॉन्च करने की उम्मीद बंधी थी, जो अब जुलाई में आकर ठहर गई है। अगर यह मिशन सफल होता है तो भविष्य में स्पेसवॉक का क्षेत्र नए आयामों को खोलकर रख देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Polaris #Dawn #Mission #धरत #स #700km #ऊपर #उडन #वल #ह #एसटरनट #पहल #बर #हग #कमरशल #सपसवक
2024-07-04 10:28:49
[source_url_encoded