वॉट्सऐप ब्लॉग के अनुसार, WhatsApp का नया फीचर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट है। वॉट्सऐप का कहना है कि वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब किया जा सकता है, ऐसे में आप कुछ भी कर रहे हों, इससे आपको बातचीत चालू रखने में मदद मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जनरेट होते हैं तो ऐसे में वॉट्सऐप समेत कोई भी आपके पर्सनल मैसेज को सुन या पढ़ नहीं सकता है।
वॉट्सऐप वर्तमान में एंड्रॉइड पर ट्रांसक्रिप्ट के लिए अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा में सपोर्ट करता है। वहीं iOS 16 पर वॉट्सऐप ट्रांसक्रिप्ट फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, कोरियाई, तुर्की, चीनी और अरबी का सपोर्ट करता है। वहीं iOS 17 या उसके बाद में डेनिश, फिनिश, हिब्रू, मलय, नॉर्वेजियन, डच, स्वीडिश और थाई में सपोर्ट कर रहा है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर आने वाले हफ्तों में ग्लोबल स्तर पर शुरू हो रहा है, जिसमें भविष्य में और नई भाषाएं शामिल की जाएंगी।
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट कैसे करें चालू:
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना है।
उसके बाद आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाना है।
फिर उसके बाद चैट्स पर टैप करना है।
यहां आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स पर क्लिक करके ऑन करना है।
फिर आप किसी भी यूजर की चैट में जाकर वॉयस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके, उसके बाद ट्रांसक्राइब पर टैप करने के बाद वॉयस मैसेज ट्रांसक्राइब हो जाएगा।
Source link
#WhatsApp #क #सबस #धस #फचर #वयस #मसज #सनन #क #मन #नह #त #उस #पढ #पएग #जन #पर #डटल
2024-11-22 07:28:51
[source_url_encoded