0

WhatsApp घंटों भर की दिक्कत के बाद हुआ ठीक, अब यूजर्स भेज और रिसीव कर पा रहे हैं मैसेज

दो घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद WhatsApp अब वापल चालू हो गया है। मंगलवार, 25 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे के आसपास से व्हास्टऐप के डाउन होने की शिकायतें आनी शुरू हो चुकी थी। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के सर्वर में दिक्कत होने के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने में या प्राप्त करने में दिक्कत आ रही थी। प्लेटफॉर्म में समस्या आने से बहुत बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए, क्योंकि इसे निजी इस्तेमाल के साथ-साथ बिजनेस, स्कूल और कई अन्य संस्थानों द्वारा बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। वर्तमान में Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

WhatsApp दुनियाभर में दो घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा। सर्विस में समस्या दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई, जिसके बाद लाखों की संख्या में यूजर्स ने इसकी शिकायत करनी शुरू की। समस्या केवल मोबाइल ऐप में ही नहीं, बल्कि Web वर्जन में भी नोटिस की गई। अब, Meta ने समस्या को फिक्स कर दिया है और ऐप और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पहले के समान काम कर रहे हैं।
 

User reports indicate Whatsapp is having problems since 3:17 AM EDT. https://t.co/cvGsWTfsWq RT if you’re also having problems #Whatsappdown

— Downdetector (@downdetector) October 25, 2022

बता दें कि इस समस्या की शुरुआत आज दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई थी, जिसके बाद आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म Downdetector पर लाखों यूजर्स ने समस्या की शिकायत की। यूजर्स की शिकायत थी कि उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Gadgets 360 ने भी मोबाइल ऐप और WhatsApp Web दोनों प्लेटफॉर्म पर इस समस्या का सामना किया।

DownDetector के हीट मैप से पता चला था कि भारत सहित यह समस्या दुनियाभर के कई देशों में रिपोर्ट की गई थी।

Twitter पर भी #WhatsAppDown जमकर इस्तेमाल किया गया और इसके ऊपर मीम शेयर होने शुरू हो गए थे। आप नीचे ट्विटर पर आ रही कुछ प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं।
 

People Coming to Twitter to see if WhatsApp is down#WhatsappDown pic.twitter.com/eGi25KiQhU

— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) October 25, 2022

 

When WhatsApp is Down.#whatsappdown pic.twitter.com/xHgsHd9h8v

— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) October 25, 2022

 

WhatsApp Engineer right now #WhatsAppDown pic.twitter.com/vRg0RZXYTd

— MB (@bowx_) October 25, 2022



Source link
#WhatsApp #घट #भर #क #दककत #क #बद #हआ #ठक #अब #यजरस #भज #और #रसव #कर #प #रह #ह #मसज
2022-10-25 09:36:39
[source_url_encoded