नए फीचर्स में सबसे खास है कैमरा इफेक्ट्स। पिछले साल वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल इफेक्ट्स पेश किए थे। इसकी मदद से लोग वीडियो कॉल के दौरान अपने पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर पाते हैं। यह फीचर लोगों को काफी पसंद आया था, जिसके बाद अब फोटोज और वीडियो शेयर्ड में भी इफेक्ट्स को जोड़ा गया है। यह कुछ हद तक इंस्टाग्राम में मिलने वाले इफेक्ट्स से प्रेरित लगते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर करीब 30 बैकग्राउंड्स, फिल्टर्स और इफेक्ट्स की मदद से अपने इमेज और वीडियोज को बेहतर बना पाएंगे।
सेल्फी बन जाएगी स्टीकर
वॉट्सऐप यूजर अब अपनी सेल्फी को स्टीकर में बदल पाएंगे। इसके लिए “Create Sticker” ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद ली गई सेल्फी अपने आप स्टीकर में बदल जाती है, जिसे चैट के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।
मैसेज पर दें फौरन रिप्लाई
लोग एक-दूसरे के मैसेजों का रिप्लाई करने के लिए बड़ी संख्या में इमोजी का यूज करते हैं। यह रिएक्शन अब और ज्यादा क्विक हो गया है। जिस मैसेज पर रिएक्ट करना है, उस पर डबल टैप करने या लॉन्ग प्रेस करने पर इमोजी सामने आ जाती हैं। इससे मैसेज पर रिएक्ट करना आसान और क्विक हो जाता है। इसी तरह से अब चैट पर जाकर ही स्टीकर पैक को एक-दूसरे के साथ शेयर किया जा सकता है।
गैजेट्स360 हिंदी ने इन नए फीचर्स को देखना चाहा। हमें एंड्रायड डिवाइस में कई फीचर मिल गए। इनमें क्विर रिएक्शन, कैमरा इफेक्ट्स और चैट में स्टीकर पैक्स शामिल हैं। अगर आप भी इन्हें इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने ऐप को प्ले-स्टोर की मदद से अपडेट कर लें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #न #पश #कए #नए #फचरस #आपक #सलफ #बनग #सटकर #इफकटस #लगकर #खच #पएग #फटज
2025-01-16 07:47:16
[source_url_encoded