0

Whatsapp पर आ रहा अब तक का सबसे शानदार फीचर! यकीनन आप इस्‍तेमाल किए बिना नहीं रह पाएंगे!

वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स को आनेवाले दिनों में ढेरों नए फीचर्स की सौगात मिलने वाली है। अगर आप वॉट्सऐप इस्‍तेमाल करते हैं, तो ऐप पर नए फीचर्स के लिए तैयार हो जाइए। इनमें सबसे खास होने वाला है ‘सेल्फ-मैसेजिंग फीचर’। इसकी मदद से लोग खुद को मैसेज भेज पाएंगे। अभी ऐसा करना मुमकिन नहीं है। वॉट्सऐप पर कोई मैसेज खुद को भेजने के लिए पहले उसे अपने किसी करीबी को भेजना पड़ता है और फ‍िर उसके मोबाइल से अपने वॉट्सेएप पर भेजना होता है। यह मुश्किल अब आसान होने वाली है। बताया जाता है कि कंपनी कथित तौर पर इस फीचर को टेस्‍ट कर रही है। इसके बाद लोग कोई मैसेज खुद को भी वॉट्सऐप पर भेज सकेंगे।  

WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप कुछ इम्‍प्रूवमेंट्स की टेस्टिंग कर रहा है। इनमें ‘मैसेज योरसेल्फ’ शामिल है। फ‍िलहाल यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। टेस्टिंग सफल हुई, तो इसे आम यूजर्स केे लिए भी लाया जाएगा। एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूजर्स भी फीचर को इस्‍तेमाल कर पाएंगे और कोई भी जरूरी मैसेज खुद को भेज सकेंगे या वह एक तरह से यूजर की प्रोफाइल पर सेव हो जाएगा। 

बताया जाता है कि वॉट्सऐप में कोई मैसेज खुद को भेजने के लिए यूजर्स को ‘मी (यू)’ नाम से एक नया चैट ऑप्‍शन मिल सकता है, जो उन्‍हें खुद को मैसेज भेजने की इजाजत देगा। अभी यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। हालांकि कई लोगों ने इसका तोड़ भी निकाला हुआ है, वो ऐसे ग्रुप्‍स पर मैसेज भेजते हैं, जिनमें सिर्फ वह ही पार्टिसिपेंट है। ऐसा करके मैसेज एक ग्रुप में पहुंच जाता है। क्‍योंकि उसमें कोई और शामिल नहीं है, इसलिए मैसेज यूजर्स तक ही सीमित रहता है।  

नया फीचर इसे और आसान बना देगा। उन लोगों को फायदा होगा जो जरूरी मैसेज और फाइल्‍स खुद को ट्रांसफर करना चाहते हैं। 
 

वॉट्सऐप से लीजिए मेट्रो का टिकट

यूजर्स को अपने प्‍लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए वॉट्सऐप कई और कदम भी उठा रहा है। वॉट्सऐप ने बंगलूरू मेट्रो के साथ मिलकर एक सर्विस शुरू की है। इसमें सिर्फ एक मैसेज के जरिए लोगों को टिकट उपलब्‍ध कराया जाएगा। बंगलूरू में नम्मा मेट्रो पैसेंजर WhatsApp के जरिए मेट्रो ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं। लोग अपना कार्ड भी रिचार्ज करा सकते हैं।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Whatsapp #पर #आ #रह #अब #तक #क #सबस #शनदर #फचर #यकनन #आप #इसतमल #कए #बन #नह #रह #पएग
2022-11-02 07:35:33
[source_url_encoded