रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) ने साल 2020 में अकाउंट सेंटर को शुरू किया था। मेटा का सेंट्रलाइज्ड सेंटर तब सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए था। अब मेटा की प्लानिंग अकाउंट सेंटर सपोर्ट को वॉट्सऐप के लिए भी शुरू करने की है। इसके बाद लोग अपने वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रीशेयर कर पाएंगे।
हालांकि कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप को अकाउंट सेंटर में ऐड करना ऑप्शनल है। डिफॉल्ट रूप से यह फीचर ऑफ रहेगा। अकाउंट सेंटर के इंटीग्रेशन के बावजूद वॉट्सऐप पहले की तरह ही काम करेगा यानी लोगों को एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा। आसान भाषा में समझाएं तो दो लोगों के बीच होने वाली चैट पूरी तरह से गोपनीय होगी और उसमें मेटा का कोई दखल नहीं होगा।
मेटा ने वॉट्सऐप के लिए अकाउंट सेंटर का सपोर्ट दुनियाभर में शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए यह कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स अपने एक्टिविटी को सीधे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे।
इसके अलावा, WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ‘स्टेटस अपडेट के लिए म्यूजिक’ फीचर ला रहा है। इसे डेवलप किए जाने की जानकारी कुछ वक्त पहले सामने आई थी। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है। कुछ लोग इसे इस्तेमाल भी कर पा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में जल्द लोगों को एक म्यूजिक बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करने के बाद म्यूजिक की लिस्ट आ जाएगी, जिस पर लोग अपना फेवरेट सॉन्ग चुन पाएंगे और उसे अपने स्टेटस अपडेट के साथ जोड़ पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Whatsapp #पर #आ #रह #तगड #फचर #सटटस #क #सध #इसट #फसबक #पर #कर #पएग #शयर #जन #डटल
2025-01-23 08:53:35
[source_url_encoded