0

WhatsApp पोल फीचर में अब यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल

WhatsApp ने पहली बार 2022 में पोल ​​फीचर पेश किया था। तब से अब तक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए इसे लगातार अपडेट किया है। अब वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में पता चला है कि एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 के लिए वॉट्सऐप बीटा अपडेट यूजर्स के लिए एक नई कैपेसिटी प्रदान कर रहा है। यूजर्स चैनल के अंदर पोल ऑप्शन में फोटो लगा पाएंगे, जिसका मतलब है कि यूजर्स सर्वे का जवाब देते हुए सिर्फ लिख ही नहीं पाएंगे बल्कि फोटो का उपयोग भी कर पाएंगे। आइए वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

चैनल के लिए WhatsApp फोटो पोल फीचर

रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर आगामी अपडेट में जारी होने की उम्मीद है और वर्तमान में बीटा का हिस्सा है। यह यूजर्स को पोल में फोटो का चयन करने और अटैच करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यूजर्स प्रत्येक पोल ऑप्शन के लिए एक खास फोटो उपयोग कर सकते हैं।

WABetaInfo का कहना है कि यह उन कंडीशन में खासतौर पर जरूरी हो सकता है जहां टेक्स्ट डिटेल पूरी नहीं हो सकता है। एक विजुअल कंटेक्स्ट ज्यादा फायदेमंद होगा। जैसे कि अगर को वॉट्सऐप चैनल आर्ट, डिजाइन या फूड पर बेस्ड है तो पोल ऑप्शन के तौर पर फोटो रखना बेहतर होगा। यहीं पर यह फीचर काम सबसे ज्यादा आता है।

हालांकि, इसमें अभी भी कुछ सीमाएं हैं। उदाहरण के लिए एक बार जब एक फोटो एक पोल ऑप्शन से जुड़ा होता है, तो अन्य पोल ऑप्शन में भी फोटो शामिल होनी चाहिए और टेक्स्ट नहीं हो सकता है। साथ ही अभी के लिए यह फीचर सिर्फ चैनल के लिए उपलब्ध होगा और इसे ग्रुप चैट और पर्सनल चैट तक आने में कुछ समय लग सकता है।

कब होगा यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी

WABetaInfo के अनुसार, फिलहाल इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है और सिर्फ भविष्य के अपडेट में ही उपलब्ध होगा। इसकी कोई मौजूदा रिलीज टाइमलाइन नहीं है, इसलिए यूजर्स को इसके ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #पल #फचर #म #अब #यजरस #सरफ #टकसट #ह #नह #बलक #फट #भ #कर #पएग #इसतमल
2025-01-10 13:36:33
[source_url_encoded