WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ‘स्टेटस अपडेट के लिए म्यूजिक’ फीचर ला रहा है। इसे डेवलप किए जाने की जानकारी कुछ वक्त पहले सामने आई थी। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है। कुछ लोग इसे इस्तेमाल भी कर पा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में जल्द लोगों को एक म्यूजिक बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करने के बाद म्यूजिक की लिस्ट आ जाएगी, जिस पर लोग अपना फेवरेट सॉन्ग चुन पाएंगे और उसे अपने स्टेटस अपडेट के साथ जोड़ पाएंगे।
ऐसी भी उम्मीद है कि वॉट्सऐप में इंस्टाग्राम जैसी म्यूजिक लाइब्रेरी दी जाएगी। उस पर जाकर लोग तमाम जॉनर का म्यूजिक सर्च कर सकेंगे, जिसे स्टेटस अपडेट के साथ जोड़ा जा सकेगा। लोग अपनी पसंद के हिसाब से किसी गाने से फेवरेट पार्ट निकालकर स्टेटस में ऐड कर पाएंगे। अगर कोई यूजर स्टेटस में फोटो लगा रहा है तो वह 15 सेकंड का म्यूजिक ऐड कर पाएगा। अगर स्टेटस में वीडियो लगाया जा रहा है तो उसकी लेंथ के हिसाब से म्यूजिक लगाने की सुविधा होगी।
स्टेटस अपडेट होने के बाद यूजर के सभी कॉन्टैक्ट्स देख पाएंगे कि कौन सा म्यूजिक लगाया गया है। फिलहाल यह फीचर टेस्ट किया जा चुका है और कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईफोन यूजर्स के लिए भी इसे लाने की तैयारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Whatsapp #म #आ #रह #Instagram #जस #फचर #सटटस #म #लग #पएग #मयजक #जन #पर #डटल
2025-01-21 09:32:45
[source_url_encoded