0

WhatsApp में भेजे जा सकेंगे हाई-क्वालिटी वीडियो! जल्द आ रहा नया फीचर

WhatsApp पर जल्द ही हाई क्वालिटी वीडियो शेयर करने की सुविधा होगी। कथित तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर पर टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। यह फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही वॉट्सऐप का 2.23.14.10 वर्जन आने वाला है जिसमें हाई क्वालिटी वीडियो शेयरिंग फीचर मिलने की बात कही गई है। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते हैं। 

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp वर्जन 2.23.14.10 अपने साथ एक कमाल का फीचर लेकर आने वाला है। इस अपडेट के साथ कंपनी हाई क्वालिटी वीडियो शेयरिंग की सुविधा देने जा रही है, ऐसी खबर है। Wabetainfo की ओर से यह खुलासा किया गया है। अब से पहले वॉट्सऐप पर वीडियो शेयर करते समय उसकी क्वालिटी कम हो जाती थी। लेकिन अब हाई क्वालिटी में भी वीडियो भेजे जा सकेंगे। ऐसा करने के लिए वीडियो को कम कम्प्रेस करके ऐप सेंड करेगा। 

WhatsApp इसके लिए एक बटन उपलब्ध करवाएगा। इस बटन की मदद से यूजर के पास वीडियो को एडिटिंग मोड में बेहतर क्वालिटी के साथ भेजने का विकल्प होगा। हालांकि वीडियो के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन क्वालिटी को अच्छी बनाए रखने के लिए ऐप वीडियो को बहुत ही कम कम्प्रेस करेगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये भी कही गई है कि हाई क्वालिटी वीडियो का ऑप्शन डिफॉल्ट नहीं मिलेगा। यानि कि अपने से ऐप इसे लागू नहीं करेगा, बल्कि यूजर को हर बार वीडियो भेजते समय इसे खुद से सिलेक्ट करना होगा। 

वॉट्सऐप ने हाल ही में हाई क्वालिटी फोटो भेजने की सुविधा भी लागू की थी। उसी तरह अब वीडियो भी हाई क्वालिटी में भेजे जा सकेंगे। कोई वीडियो हाई क्वालिटी में भेजा गया है, इसका पता लगाने के लिए ऐप उस वीडियो पर एक टैग खुद से लगा देगा, जिससे पता चलेगा कि वीडियो हाई क्वालिटी है। ऐसा ही टैग हाई क्वालिटी फोटो पर भी देखने को मिलता है। इससे वीडियो रिसीव करने वाले यूजर के लिए पहचानना आसान हो जाएगा कि वीडियो हाई क्वालिटी में भेजा गया है। अभी यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध बताया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #म #भज #ज #सकग #हईकवलट #वडय #जलद #आ #रह #नय #फचर
2023-07-02 05:22:11
[source_url_encoded