0

WhatsApp लाया एक और धांसू फीचर! स्‍पैम और अनजान कॉल्‍स हो जाएंगी म्‍यूट, ऐसे करें एक्टिवेट

WhatsApp पर अनचाहे नंबरों से आने वालीं स्‍पैम कॉल्‍स ने बीते दिनों लोगों को काफी परेशान किया। सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ा। लोगों ने शिकायत की। उसके बाद सरकार भी एक्टिव हुई और वॉट्सऐप से जरूरी ऐक्‍शन लेने के लिए कहा गया। अब लगता है कि मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म ने अनचाही कॉल्‍स से यूजर्स को बचाने का तोड़ निकाल लिया है। मंगलवार को वॉट्सऐप ने बताया कि वह 2 नए अपडेट लेकर आ रहा है। यूजर्स अब अनजान लोगों की कॉल म्यूट कर सकते हैं। वॉट्सऐप सेटिंग्‍स में जाकर इस फीचर को ऑन किया जा सकता है। 

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में वॉट्सऐप ने बताया है कि अनजान लोगों की कॉल म्यूट करने और ‘प्राइवेसी चेकअप’ नाम से दो अपडेट यूजर्स के लिए लेकर आया है।  
 

म्‍यूट करें अनजान कॉल्‍स 

वॉट्सऐप ने बताया है कि अनजान लोगों की कॉल म्यूट करने से जुड़ा फीचर लोगों को ज्‍यादा प्राइवेसी और इनकमिंग कॉल्स पर कंट्रोल देगा। वॉट्सऐप का दावा है कि यह फीचर स्पैम, स्कैम और अनजान लोगों की कॉल्स को अपने आप ब्लॉक कर देता है। इन कॉल्स के आने पर मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी, लेकिन ये कॉल यूजर्स की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी, क्योंकि हो सकता है कि इनमें से कोई कॉल आपके लिए ज़रूरी हो। 

गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ने इस फीचर को चेक किया। हमें यह फीचर मौजूदा स्‍टेबल वर्जनों में दिखाई दिया। अगर आप इस फीचर को इनेबल करते हैं, तो आप अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्‍स से परेशान नहीं होंगे। हालांकि ऐप और नोटिफ‍िकेशन एरिया में कॉल नजर आएंगी। इसका मतलब है कि अगर कोई अज्ञात कॉल जरूरी हुई, तो यूजर्स उसे पिक कर पाएंगे। 
 

ऐसे म्‍यूट करें अनजान कॉल्‍स 

  • अगर आप एक एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन यूजर हैं और अपने फोन में इस फीचर को इनेबल करना चाहते हैं, तो ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें। 
  • वॉट्सऐप ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। 
  • एक छोटी विंडो खुलेगी, जहां सबसे नीचे सेटिंग्‍स का ऑप्‍शन होगा, उस पर क्लिक करें। 
  • सेटिंग्‍स में क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी फीचर पर क्लिक करना है। 
  • स्‍क्रॉल करें और नीचे की तरफ कॉल्‍स ऑप्‍शन पर क्लिक करें। 
  • यहां आपको Silence Unknown Callers का ऑप्‍शन मिलेगा, इसे इनेबल कर दें। 

इसके अलावा, वॉट्सऐप ने कहा है कि वह सभी लोगों तक सुरक्षा उपायों की जानकारी पहुंचाने के मकसद से प्राइवेसी चेकअप नाम का एक और फीचर लॉन्च कर रहा है। अब लोग एक-दूसरे को WhatsApp पर उपलब्ध सुरक्षा उपायों के बारे में बता सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #लय #एक #और #धस #फचर #सपम #और #अनजन #कलस #ह #जएग #मयट #ऐस #कर #एकटवट
2023-06-20 10:31:36
[source_url_encoded