वॉट्सऐप ने कहा है कि यूजर जो स्टेटस शेयर करता है, वह सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए ठीक हो, ऐसा जरूरी नहीं। वॉट्सऐप अब यूजर्स को उनकी प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट करने का विकल्प देने जा रही है। इससे यूजर हर बार यह तय कर सकेंगे कि उनका स्टेटस किस-किस को दिखाई देगा। यूजर जिन लोगों को सिलेक्ट करेंगे वह सेव हो जाएगा और अगले स्टेटस के लिए डिफॉल्ट के रूप में इस्तेमाल होगा।
इसके अलावा, अब वॉट्सऐप स्टेटस पर 30 सेकंड तक का वॉयस मैसेज भी रिकॉर्ड किया जा सकेगा और शेयर किया जा सकेगा। वॉट्सऐप का कहना है कि यूजर बेहद पर्सनल अपडेट भेजने के लिए वॉयस स्टेटस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे टाइप करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
यूजर्स को इंतजार रहता है कि उनके स्टेट्स पर लोग रिएक्ट करें। अगर आप किसी के स्टेटस पर रिएक्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका अब और आसान होने जा रहा है। अब ऊपर की ओर स्वाइप करके 8 इमोजी दिखाई देंगी। उनमें से किसी एक पर टैप करके स्टेटस पर फौरन रिएक्शन दिया जा सकेगा।
अक्सर ऐसा हो जाता है कि हम लोगों का स्टेटस देखने से चूक जाते हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि अब ऐसा नहीं होगा। जब भी कोई स्टेटस लगाएगा, तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर के पास एक रिंग दिखाई देगी। यह रिंग, चैट लिस्ट, ग्रुप पार्टिसिपैंट्स की लिस्ट और कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन में नजर आएगी। वॉट्सऐप का कहना है कि नए अपडेट पूरी दुनिया में यूजर्स के लिए शुरू हो गए हैं और आने वाले हफ्तों में सभी को उपलब्ध हो जाएंगे।
Source link
#Whatsapp #लय #धस #फचरस #सटटस #म #रकरड #कर #सकग #सकड #क #वयस #मसज #जन #और #कय #ह #खस
2023-02-07 12:15:37
[source_url_encoded