फीचर के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों को देना पड़ता है। फीचर का फायदा उस वक्त होगा जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। वॉट्सऐप के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और चैट लॉक करने का ऑप्शन चुनकर चैट को लॉक किया जा सकता है। हालांकि यह ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर रन कर रहा हो।
इस तरह इस्तेमाल करें ‘चैट लॉक’ फीचर
- ‘चैट लॉक’ फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन पर काम करता है।
- आपको वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा या ऐप को अपग्रेड करना होगा।
- उस पर्सनल चैट यानी कॉन्टैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। वॉट्सऐप ग्रुप को भी लॉक कर सकते हैं।
- चैट या वॉट्सऐप ग्रुप की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, आपको चैट लॉक का ऑप्शन नजर आएगा।
- चैट लॉक को सेटअप करें। उसे लॉग-इन करने के लिए फोन के पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करें
- आपको वॉट्सऐप के होम पेज पर लॉक्ड चैट्स एक अलग फोल्डर में दिखाई देंगी।
- स्क्रीन में नीचे की ओर स्वाइप करके, लॉक्ड चैट पर टैप करके पासवर्ड डालने के बाद चैट्स को खोला जा सकेगा।
इन बातों का रहे ध्यान
जिन पर्सनल नंबर या ग्रुप की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उनसे आने वाले कॉल्स लॉक नहीं होंगी। आपका वॉट्सऐप दूसरी डिवाइसेज पर लिंक है मसलन- डेस्कटॉप पर, तो वहां चैट्स को लॉक नहीं किया जा सकेगा। जिस यूजर की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उसे इसका पता नहीं चलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #Chat #Lock #वटसऐप #लय #नय #फचर #कई #नह #दख #पएग #आपक #परसनल #मसज #जन #इसक #बर #म
2023-05-16 08:14:07
[source_url_encoded