व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स के लिए व्यक्तिगत चैट में ईवेंट बनाने की क्षमता डेवलप कर रहा है, जो ग्रुप और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स में मौजूदा फंक्शन के समान काम करता है। यूजर्स ईवेंट को नाम दे सकते हैं, इवेंट से जुड़ा डिस्क्रिप्शन जोड़ सकते हैं और ईवेंट के लिए एक तय डेट और टाइम निर्धारित कर सकते हैं।
इवेंट बनाते समय अन्य ऑप्शन भी शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि समाप्ति का समय और लोकेशन अटैच करना या ऑडियो/वीडियो कॉल लिंक जोड़ना। यह फीचर वर्चुअल मीटिंग के लिए विशेष रूप से काम का साबित हो सकता है, क्योंकि लिंक की गई कॉल निर्धारित समय पर सीधे कम्युनिकेशन शुरू कर सकती है। एक बार बन जाने के बाद, ईवेंट अपने आप चैट में शेयर हो जाता है और रिसीवर को अलर्ट किया जाता है, जिससे उन्हें इनवाइट स्वीकार या अस्वीकार करके प्रतिक्रिया देने की अनुमति मिलती है।
WABetaInfo द्वारा शेयर किया गया ‘इवेंट’ फीचर का स्क्रीनशॉट
Photo Credit: WABetaInfo
रिपोर्ट आगे बताती है कि इस फीचर का उद्देश्य व्यक्तिगत बातचीत के लिए इवेंट प्लानिंग को आसान बनाना है। उदाहरण के लिए, एक ट्यूटर और छात्र एक निजी ट्यूशन सेशन निर्धारित कर सकते हैं, जिसमें समय और स्थान जैसे आवश्यक डिटेल्स शामिल कर सकते हैं, या इसे ऑनलाइन सेशन के लिए वीडियो कॉल से लिंक कर सकते हैं।
इससे अलग, बता दें कि WhatsApp Web पर फेक तस्वीरों के सर्कुलेट होने की समस्या से निपटने के लिए Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म जल्द एक नया फीचर पेश कर सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म नए रिवर्स इमेज सर्च फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर खुद तस्वीर की असलियत पता लगा सकते हैं। यह Google के रिवर्स इमेज सर्च की तरह होगा, जिसमें गूगल इमेज सर्च के जरिए यूजर्स को तस्वीरों के असली बैकग्राउंड के बारे में पता लगाने की सुविधा देता है। यह फीचर व्हाट्सऐप वेब पर ओवरफ्लो मेनू के जरिए एक्सेस हो सकता है, जो इमेज देखने वाले इंटरफेस में तीन-बिंदु बटन को टैप करके एक्टिव होगा। फीचर गूगल के जरिए रिवर्स इमेज सर्च करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #Upcoming #Feature #जलद #परसनल #चट #म #भ #बन #सकग #इवट #जन #कस #करग #कम
2025-01-09 15:32:35
[source_url_encoded