अकाउंट बनाने पर देना होगा पैसा
ट्विटर पर नया अकाउंट क्रिएट करने वालों को पैसे देने होंगे। जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, वह सिर्फ कंटेंट को पढ़ पाएंगे। एक्स का तर्क है कि ऐसा करके वह बॉट और स्पैमर्स से निपटना चाहती है।
इन देशों में लिए जाने लगे पैसे
एक्स के सपोर्ट हैंडल पर बताया गया है कि न्यूजीलैंड और फिलीपींस में ‘नॉट ए बॉट’ की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसमें कहा गया है कि नए, अनवेरिफाइड अकाउंट्स को ट्वीट करने अन्य पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करने के लिए हर साल 1 डॉलर का शुल्क देना जरूरी होगा। हालांकि इस टेस्टिंग का मौजूदा यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा।
Starting today, we’re testing a new program (Not A Bot) in New Zealand and the Philippines. New, unverified accounts will be required to sign up for a $1 annual subscription to be able to post & interact with other posts. Within this test, existing users are not affected.
This…
— Support (@Support) October 17, 2023
कंपनी ने कहा है कि इस प्रोग्राम का मकसद मुनाफा कमाना नहीं है। यह स्पैम और बॉट गतिविधियों को कम करने की कोशिश है। 1 डॉलर का मतलब है कि भारत में यूजर्स को एक्स इस्तेमाल करने के लिए हर साल करीब 83 रुपये चुकाने होंगे। (कीमतें देश और करेंसी के अनुसार अलग होती हैं)
कंपनी के पास पहले से ही ‘एक्स प्रीमियम’ सब्सक्रिप्शन मॉडल है। इसके लिए कंपनी हर महीने 900 रुपये तक वसूल रही है। वेब वर्जन के लिए चार्ज 650 रुपये प्रति माह है। सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 9,400 रुपये तक हर साल चुकाने होते हैं।
Source link
#नह #रह #Free #टवट #करन #क #रपय #मग #रह #एलन #मसक
2023-10-19 06:37:17
[source_url_encoded