0

Year Ender 2024: साल 2024 में हुए ये बड़े विमान हादसे, कई मशहूर हस्तियों ने गंवाई जान – India TV Hindi

साल 2024 में हुए विमान हादसे (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : FILE
साल 2024 में हुए विमान हादसे (सांकेतिक तस्वीर)

Year Ender 2024: साल 2024 की शुरुआत सोमवार के साथ हुई थी जबकि यह मंगलवार के दिन खत्म होने जा रहा है। साल 2024 के आखिरी कुछ दिन बचे हैं ऐसे में यह वक्त है इस साल की घटनाओं पर नजर डालने का है। यह साल तमाम हादसों का गवाह रहा है। साल 2024 में ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुईं जिनका असर पूरी दुनिया में नजर आया। यह साल तमाम बड़े विमान हादसों के लिए भी याद रखा जाएगा। तो चलिए 2024 में हुए बड़े विमान हादसों पर एक नजर डालते हैं। 

नेपाल में भीषण विमान हादसा

24 जुलाई 2024 को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का विमान पोखरा के लिए उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके कुछ ही देर के बाद ही यह क्रैश हो गया। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी दो क्रू मेंबर्स थे। 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था।

नेपाल में हुआ विमान हादसा

Image Source : AP

नेपाल में हुआ विमान हादसा

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में 3 हेलीकॉप्टर थे और इनमें से 2 हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतरे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते हादसा हुआ था। हेलिकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करने के दौरान हादसे का शिकार हुआ था। हादसा अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब हुआ था जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। 

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

Image Source : AP

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

रूस में विमान हादसा

साल 2024 के शुरुआती महीने यानी जनवरी में ही रूस का एक प्लेन क्रैश हुआ था। इस हादसे में 74 लोग मारे गए थे। बेलगोरोद इलाके में हुए इस विमान हादसे के दौरान प्लेन में 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे। हालांकि, इस घटना के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई थी, वहीं यूक्रेन ने इसे रूस की साजिश बताया था।

रूस में हुआ विमान हादसा

Image Source : AP

रूस में हुआ विमान हादसा

मलावी में विमान हादसा

इसी साल जून के महीने में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा और 9 अन्य लोगों की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। इस विमान हादसे की पुष्टि खुद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने दी थी। करीब एक दिन से ज्यादा तक चले तलाशी के बाद उप राष्ट्रपति सौलोस चिलिमा को ले जा रहे सैन्य विमान का मलबा देश के उत्तरी भाग में एक पहाड़ी इलाके में मिला था। सौलोस चिलिमा का विमान लापता होने से पहले यह दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंगवे से 370 किलोमीटर (230 मील) उत्तर में मौजूद म्झूजू शहर के लिए 45 मिनट की उड़ान भर रहा था। विमान को खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण वापस लौटने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हादसा हो गया।  

मलावी में हुआ विमान हादसा

Image Source : AP

मलावी में हुआ विमान हादसा

हॉलीवुड अभिनेता की मौत

6 जनवरी 2024 को कैरेबियाई द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, उनकी दो बेटियों और पायलट की मौत हो गई थी। विमान ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप पेटिट नेविस में हादसे का शिकार हुआ था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान में दिक्कत आ गई और वह समंदर में जा गिरा था।

हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन हादसे में हुई मौत

Image Source : AP

हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन हादसे में हुई मौत

चिली के पूर्व राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की इसी साल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनका निजी हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे 3 लोग बच गए, जबकि पूर्व राष्ट्रपति की मौत हो गई थी। 

अफगानिस्तान में प्लेन क्रैश

इसके अलावा इसी साल 21 जनवरी को अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस बिजनेस जेट में सात रूसी सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा विमान के इंजन में आई खराबी के कारण हुआ था। विमान मोरक्को की एक कंपनी का था। विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें: 

Year Ender 2024: साल 2024 में हुई इन घटनाओं ने दुनिया को किया प्रभावित, लंबे समय तक दिखेगा असर

Year Ender 2024: मंकीपॉक्‍स से लेकर जीका वायरस तक, साल 2024 में इन बीमारियों फैलाई दहशत

Latest World News



Source link
#Year #Ender #सल #म #हए #य #बड #वमन #हदस #कई #मशहर #हसतय #न #गवई #जन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/year-ender-2024-major-plane-accidents-in-the-year-2024-famous-personalities-lost-their-lives-2024-12-19-1099038