0

Youtube हुआ डाउन? दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने झेली परेशानी!

क्‍या Youtube डाउन है? यह सवाल खड़ा हो रहा है, क्‍योंकि दुनियाभर में लोग यूट्यूब स्‍ट्रीम करने के दौरान आ रही समस्‍याओं को रिपोर्ट कर रहे हैं। वैश्विक स्‍तर पर आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्‍टर (Downdetector) के अनुसार, दुनियाभर में YouTube यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को एक्‍सेस करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।  यूट्यूब को लेकर यूजर्स को हो रही समस्‍याओं के बारे में डाउनडिटेक्‍टर की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है। इसके मुताबिक, यूजर्स रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि YouTube को 9:17 PM EDT के बाद से समस्या हो रही है। 

भारतीय समय के अनुसार, यह समस्‍या सुबह 6:47 बजे पीक पर रही होगी। खबर लिखे जाने तक डाउनडिटेक्‍टर के ट्वीट को 5 घंटे हो गए थे। गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ने यूट्यूब ऐप को स्‍ट्रीम करके देखा। हमें कोई परेशानी नहीं हुई। वीडियो बिना किसी रुकावट के प्‍ले हो रहे थे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूट्यूब आउटेज से जुड़ी शिकायतें सोशल मीडिया में भी देखने को मिलीं। बड़ी संख्‍या में लोगों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सभी शिकायतें 11 अप्रैल के लिए थीं और यूजर्स का कहना था कि यूट्यूब लोड नहीं हो रहा है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#Youtube #हआ #डउन #दनयभर #म #हजर #यजरस #न #झल #परशन
2023-04-11 07:15:50
[source_url_encoded