भारतीय समय के अनुसार, यह समस्या सुबह 6:47 बजे पीक पर रही होगी। खबर लिखे जाने तक डाउनडिटेक्टर के ट्वीट को 5 घंटे हो गए थे। गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ने यूट्यूब ऐप को स्ट्रीम करके देखा। हमें कोई परेशानी नहीं हुई। वीडियो बिना किसी रुकावट के प्ले हो रहे थे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूट्यूब आउटेज से जुड़ी शिकायतें सोशल मीडिया में भी देखने को मिलीं। बड़ी संख्या में लोगों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सभी शिकायतें 11 अप्रैल के लिए थीं और यूजर्स का कहना था कि यूट्यूब लोड नहीं हो रहा है।
⚠️ heads up: we’re seeing reports of a phishing attempt showing no-reply@youtube.com as the sender
be cautious & don’t download/access any file if you get this email (see below)
while our teams investigate, try these tips to stay safe from phishing: https://t.co/x9Ysnm9SSm https://t.co/MNQtrB7zbx
— TeamYouTube (@TeamYouTube) April 4, 2023
बीते दिनों यूट्यूब से जुड़े एक और मामले में यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई थी। कहा गया था कि एक ई-मेल फिंशिग स्कैम के तहत उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। अपने ट्वीट में यूट्यूब ने लिखा था कि हमें फिशिंग की कोशिशों से जुड़ी रिपोर्ट मिली है। इसमें सेंडर है no-reply@youtube.com।
यूट्यूब ने ऐसे ई-मेल से सावधान रहने को कहा था। बताया गया था कि ऐसा ईमेल मिलता है तो किसी भी फाइल को डाउनलोड या एक्सेस न करें …। यह संभावित रूप से एक घोटाला है। गौरतलब है कि फिशिंग ई-मेल भेजकर लोगों के डेटा और अन्य जरूरी जानकारियां को चुराने की कोशिश भी की जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Youtube #हआ #डउन #दनयभर #म #हजर #यजरस #न #झल #परशन
2023-04-11 07:15:50
[source_url_encoded