कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को भेजे पत्र में कहा है, “पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद से फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी है। यह ट्रेंड पूरे देश में देखा जा रहा है। इस वजह से तीसरी तिमाही में जोमाटो के GOV में बढ़ोतरी केवल 0.7 प्रतिशत की रही। हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर GOV में 21 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।” GOV में टैक्स, कस्टमर डिलीवरी चार्जेज, टिप को छोड़कर सभी डिस्काउंट की कुल वैल्यू होती है। कंपनी की दिसंबर तिमाही में यह वैल्यू 6,680 करोड़ रुपये की थी।
जोमाटो ने इस महीने की शुरुआत में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के लिए रिजल्ट्स में बताया था कि उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 75 प्रतिशत बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी का लॉस बढ़कर 346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें कंपनी की यूनिट Blinkit और Hyperpure के आंकड़े शामिल हैं। कंपनी का वर्ष-दर-वर्ष आधार पर फूड डिलीवरी से एडजस्टेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर इसमें कमी हुई है।
पिछले वर्ष के अंत में पिछले महीने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने देश में अपनी फूड डिलीवरी बंद करने का फैसला किया था। कंपनी को इस बिजनेस में Swiggy और Zomato से कड़ी टक्कर मिल रही थी। इससे पहले एमेजॉन ने अपनी एडटेक यूनिट को भी बंद किया था। कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को 29 दिसंबर से यह सर्विस बंद करने की जानकारी दी थी। कंपनी की इस यूनिट को Amazon Food कहा जाता है। रेस्टोरेंट पार्टनर्स को 29 दिसंबर तक पेमेंट्स और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी अन्य देनदारियों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। कंपनी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया था कि रेस्टोरेंट पार्टनर्स को कंपनी के टूल्स और रिपोर्ट्स का जनवरी के अंत तक एक्सेस जारी रहेगा। Swiggy और Zomato को टक्कर देने के लिए देश में Amazon Food को बेंगलुरु से शुरू किया गया था और बाद में इसे बढ़ाया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Online, Customers, Swiggy, Revenue, Market, Response, food delivery, Service, Zomato, Orders, App
संबंधित ख़बरें
Source link
#Zomato #न #बद #क #स #अधक #शहर #म #सरवस
2023-02-13 13:49:48
[source_url_encoded