24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, जय भानुशाली समेत 25 सेलिब्रिटीज के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में हाल ही में एक सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी ने एनर्जी ड्रिंक की कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप हैं कि कंपनी ने कई सेलेब्स ने एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन करवाया लेकिन उन्हें पेमेंट नहीं की। कंपनी पर सेलेब्स के डेढ़ करोड़ रुपए बकाया हैं।
सेलिब्रिटीज मैनेजिंग कंपनी की रोशन गैरी ने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में 5 आरोपियों तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और ऋतिक पांचाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में रोशन गैरी ने बताया है कि वो एक एड कंपनी चलाते हैं, जो प्रोग्राम और विज्ञापन के लिए पॉपुलर सेलिब्रिटीज के साथ कोलेबोरेशन करवाते हैं। जुलाई 2024 में उन्हें एक शख्स का कॉल आया, जिसने बताया कि वो एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के लिए 25 सेलिब्रिटीज से कोलेब करना चाहता है। इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उसने 10 लाख रुपए एडवांस देने की बात कही थी। उस शख्स ने 10 लाख रुपए की एक रसीद भी भेजी, लेकिन शिकायतकर्ता के अकाउंट में कोई पेमेंट रिसीव नहीं हुई।

एक्टर आयुष शर्मा ने भी एनर्जी ड्रिंक की ब्रांड के साथ कोलेब किया था।
कुछ समय बाद आरोपी ने उनसे दोबारा संपर्क किया और कहा कि दादर में होने वाली एक पार्टी में सेलिब्रिटीज की जरुरत है। सेलिब्रिटीज मैनेजिंग कंपनी की तरफ से दादर की उस पार्टी में अर्जुन बिजलानी, अभिषेक बजाज, हर्ष राजपूत समेत करीब 100 सेलेब्स शामिल हुए थे, जहां एनर्जी ड्रिंक के प्रमोशन के लिए 25 सेलेब्स को चुना गया था। इसके लिए कुल पेमेंट 1 करोड़ 32 लाख रुपए तय की गई थी।
कुछ समय बाद आरोपी पक्ष ने सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी को 15 लाख रुपए के चेक की तस्वीर भेजी, जिसके साथ कहा गया कि ये राशि जल्द ही उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने 35 दिनों की डेडलाइन दी थी। इस भरोसे के साथ ब्रांड ने सेलेब्स के साथ एड शूट करना शुरू कर दिया और उन एड के साथ ब्रांड का प्रमोशन शुरू भी कर दिया।
कोलेबोरेशन डील के तहत ब्रांड के एड सभी सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किए थे। कंपनी ने दादर की पार्टी के लिए 2 लाख और 90 हजार के दो चेक दिए थे, लेकिन जब उन्हें बैंक भेजा गया तो दोनों ही चेक बाउंस हो गए। जब कंपनी ने ब्रांड से संपर्क किया तो जवाब मिला कि स्थानीय मुद्रा विनिमय के अनुसार दुबई से 22.5 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं, हालांकि 2 दिन बाद भी कंपनी के खाते में कोई रकम नहीं आई।
कंपनी ने तेजस्वी प्रकाश को 6.5 लाख और अद्रिजा रॉय को 1.25 लाख के चेक दिए थे, लेकिन वो भी बाउंस हो गए। 18 अक्टूबर 2024 को आरोपी कंपनी ने 35 लाख और 45 लाख रुपए के दो चेक दिए और कहा कि ये 2 दिन में पैसे जमा कर दिए जाएंगे। कंपनी ने इससे पहले ही जय भानुशाली, भूमिका गुरंग, अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, सना सुल्तान, कुशाल टंडन समेत सभी सेलेब्स को अपनी तरफ से 35 लाख रुपए की एडवांस पेमेंट कर दी थी। हालांकि बाद में आरोपी कंपनी के 80 लाख रुपए के चेक भी बाउंस हो गए।

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने भी सितंबर में ब्रांड के लिए एड शूट कर पोस्ट किया था।
इन सेलेब्स के साथ कंपनी ने की धोखाधड़ी, पैसे बकाया
अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, अद्रिजा रॉय, बसिर अली, नियति फतनानी, पार्थ कलनावत, समर्थ जुरैल, हेली शाह, कशिश, अंकित गुप्ता, मोहित मलिक, विजयेंद्र कुमरिया,जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, मिकी शर्मा, रिद्धिमा पंडित, जय भानुशाली, कुशल टंडन, विभा आनंद, सना सुल्तान, भूमिका गुरांग, ध्वनि पवार, सना मकबूल।
शिकायतकर्ता के मुताबिक कुल मिलाकर, कलाकारों के 1.32 करोड़ रुपए और रोशन बिंदर के निजी फंड से 16.91 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। उनकी शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के एक निवासी सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मुंबई पुलिस फिलहाल इस केस को इन्वेस्टिगेट कर रही है।
Source link
#अकत #लखड #तजसव #परकश #समत #सलबस #स #हई #धखधड #मबई #पलस #न #दरज #क #शकयत #एनरज #डरक #क #एड #स #जड #ह #ममल
2025-03-16 07:23:44
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fankita-lokhande-tejasswi-prakash-ayush-sharma-and-24-other-celebs-were-cheated-134651186.html