15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ऊपर मानहानि का केस दर्ज हुआ है। उन पर ये केस एक्ट्रेस रोजलिन खान ने किया है। रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपमानजनक और डिफेमेटरी पोस्ट लिखने के लिए मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
रोजलिन ने अपनी शिकायत में क्या कहा
अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अंकिता लोखंडे के खिलाफ जो शिकायत दर्ज हुई है। उसमें रोजलिन की तरफ से कहा गया है- मिस अंकिता लोखंडे, जो पब्लिक फिगर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उन्होंने जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण रोजलिन को निशाना बनाकर एक अपमानजनक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी। और इस विवाद में शामिल हुईं।
शिकायत में अंकिता के इंस्टाग्राम स्टोरी का कैप्शन भी दिया गया है। ‘कैसे कोई इतना नीचे गिरा सकता है। हे भगवान…. ये बहुत ही घटिया है। मैडम मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ये लड़की हिना कैंसर से मजबूती से लड़ रही है। मैं ये कह सकती हूं क्योंकि मुझे ये बात पता है। विक्की कुछ ही दिन पहले हिना से अस्पताल में मिले थे, जहां वो कीमोथेरेपी ले रही थी। वहां रॉकी भी मौजूद था। विक्की ने मुझसे कहा कि जब उन्होंने हिना को देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
![हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/screenshot-2025-02-12-191525_1739367906.png)
हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रोजलिन ने चंद रोज पहले एक्ट्रेस हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। रोजलिन ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में वो हिना के कैंसर पर सवाल उठाते नजर आईं। रोजलिन कहती हैं कि हिना ने कहा है कि उनकी सात-आठ घंटे लंबी सर्जरी होगी। वो कैंसर के बारे जागरूकता फैलाने की बात करती है लेकिन अब तक इन सबके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। हिना ने सर्जरी के टाइप, कीमोथेरेपी में कौन सा इंजेक्शन लगा और रेडिएशन के डोज के बारे में अब तक कुछ भी नहीं बताया है। वो सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी फैंसी फोटोज शेयर करती हैं।
Source link
#अकत #लखड #पर #एकटरस #रजलन #न #कय #कस #ससत #कहन #पर #मनहन #क #ममल #दरज #हन #क #सपरट #म #एकटरस #न #कय #थ #पसट
2025-02-12 13:47:42
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcase-filed-against-ankita-lokhande-for-calling-her-cheap-134462159.html