0

अंगूठे वाली डॉल्‍फ‍िन दिखी ग्रीस में, वैज्ञानिक हैरान! जानें पूरा मामला

Strange Dolphin : वैज्ञानिकों ने एक अजीब डॉल्‍फ‍िन को देखा है। ग्रीस में कोरिंथ की खाड़ी में यह डॉल्‍फ‍िन दिखाई दी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उस डॉल्‍फ‍िन के फ्लिपर्स (मछली के पंख) पर हुक के आकार के अंगूठे हैं। बताया जाता है कि पेलागोस सीटेसियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Pelagos Cetacean Research Institute) के रिसर्चर्स को एक सर्वे के दौरान दो बार वह डॉल्‍फ‍िन दिखाई दी। फ्लिपर्स के असामान्‍य आकार के बावजूद डॉल्‍फ‍िन के तैरने की रफ्तार पर कोई प्रभाव नहीं था। वह अपनी बॉडी के बाकी हिस्‍सों से तालमेल बना रही थी और छलांग लगाने का काम भी बिना किसी परेशानी के कर रही थी। 

रिपोर्ट में अलेक्जेंड्रोस फ्रांत्जि‍स नाम के साइंटिस्‍ट का हवाला दिया गया है। उनके मुताबिक, पहली बार ऐसी डॉल्‍फ‍िन दिखाई दी है। जिस इलाके में अनोखी डॉल्‍फ‍िन को देखा गया, वहां वैज्ञानिक बीते करीब 30 साल से सर्वे कर रहे हैं। वैज्ञानिकों की टीम ने अंगूठे वाली उस डॉल्फिन की फोटो भी खींची। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरिंथ की खाड़ी में 1300 डॉल्‍फ‍िन हैं, लेकिन अनोखे फ्ल‍िपर वाली डॉल्‍फ‍िन एक ही है। वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि डॉल्‍फ‍िन की यह कंडीशन कोई बीमारी जैसी नहीं दिखती। संभवत- उसके जीन्‍स के कारण फ्लिपर पर अंगूठे उभरे हैं।  

कोरिंथ की खाड़ी में कई प्रजातियों वाली डॉल्‍फ‍िन रहती हैं। लेकिन फ्लिपर में अंगूठे वाली डॉल्‍फ‍िन एक ही है। खास बात है कि डॉल्‍फ‍िन के बाएं और दाएं दोनों ही फ्लिपर्स में अंगूठे हैं। अन्‍य वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यह कोई आनुवंशिक गड़बड़ी है। 

डॉल्‍फ‍िन की मौजूदगी दुनियाभर के साफ पानी वाले इलाकों में देखने को मिलती है। भारत में भी गंगा नदी में इनकी मौजूदगी है। एक डॉल्‍फ‍िन साइज में 4 फीट से लेकर 30 फीट तक हो सकती है। गंगा में मिलने वाली डॉल्‍फ‍िन को सरकार ने राष्‍ट्रीय जलीय जीव घोषित किया हुआ है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#अगठ #वल #डलफन #दख #गरस #म #वजञनक #हरन #जन #पर #ममल
2023-12-13 08:00:11
[source_url_encoded