अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सभी बल्लेबाजों से निकला आगे – India TV Hindi
बेन डकेट
England vs Australia ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये दांव उल्टा पड़ा गया, क्योंकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बना दिए। अंग्रेजों की टीम के लिए बेन डेकट ने शानदार शतक लगाया, तो वहीं जो रूट ने अर्धशतक जड़ा। इन प्लेयर्स के आगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
बेन डकेट ने लगाया दमदार शतक
बेन डकेट इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। साल्ट सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। 43 रनों पर ही इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए। फिर रन बनाने की जिम्मेदारी बेन डकेट और जो रूट ने संभाली। शुरुआत में तो इन दोनों प्लेयर्स ने क्रीज पर जमने का समय लिया, लेकिन एक बार निगाहें क्रीज पर सेट हो गईं। उसके बाद आक्रामक स्ट्रोक खेले। डकेट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और दमदार शतक लगाया।
डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेल दी सबसे बड़ी पारी
बेन डेकट ने सिर्फ 143 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसी के साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सभी बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। डकेट पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 150 या उससे बड़ी पारी खेली है। उनसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नाथन एश्टले और एंडी फ्लावर के नाम था। ये दोनों ही प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी में 145-145 रनों की पारी खेल चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- बेन डकेट- 165 रन, साल 2025
- नाथन एश्टले- 145 रन, साल 2004
- एंडी फ्लावर- 145 रन, साल 2002
- सौरव गांगुली- 141 रन, साल 2000
- सचिन तेंदुलकर- 141 रन, साल 1998
- ग्रीम स्मिथ- 141 रन, साल 2009
वनडे क्रिकेट में लगा चुके तीन शतक
बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए साल 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 20 वनडे मैचों में कुल 996 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर तीन शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: पाकिस्तानी स्पिनर्स के लिए विराट कोहली की पूरी तैयारी, कर दिया ये खास काम
भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? बाबर, रिजवान सहित इन प्लेयर्स को मिल सकती है एंट्री
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#अगरज #खलड #न #बनय #सनहर #करतमन #चपयस #टरफ #क #इतहस #म #सभ #बललबज #स #नकल #आग #India #Hindi