नई दिल्ली. अंडरटेर, द ग्रेट खली और ट्रिपल एच को चैलेंज करने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर डेव बॉतिस्ता की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. यह तस्वीर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से आई है. डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर के दौरान बॉतिस्ता को उनके हल्क जैसे शरीर के लिए ‘द एनिमल’ के रूप में जाना जाता था. अब उन्होंने वजन काफी घटा लिया है. इससे चिंतित फैंस पूछ रहे हैं कि बॉतिस्ता को क्या हो गया है.
रेसलर से एक्टर बने डेव बॉतिस्ता ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में द लास्ट शोगर्ल के प्रीमियर से पहले रेड कार्पेट पर शिरकत की. बॉतिस्ता के फैंस उनके अपेक्षाकृत दुबले शरीर को देखकर हैरान रह गए. एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर बॉतिस्ता की पुरानी और ताजा तस्वीर साथ में पोस्ट की और लिखा कि उन्हें क्या हो गया है.
सोशल मीडिया पर बॉतिस्ता के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि बॉतिस्ता ने अपनी अगली फिल्म द किलर गेम के लिए अपने शरीर पर काम किया है.
What happened?
He was a Wrestler and Now he is an Actor.
Two different stages of his life and he is smashing it like a boss.
— . . . (@AimThaMachine_) September 8, 2024
Source link
#अडरटकरखल #और #टरपल #एच #क #चलज #करन #वल #रसलर #क #हलत #पतल #कय #ह #गय #इस #सपरसटर #क
[source_link