0

अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना तक… 5 रेसलर, जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा मैच

अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना तक… 5 रेसलर, जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा मैच

Last Updated:

Most WWE Matches Win: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की दुनिया में कई ऐसे रेसलर हुए जिन्होंने खूब नाम कमाया. ट्रिपल एच से लेकर जॉन सीना तक जिन्होंने रेसलिंग के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपना लोहा मन…और पढ़ें

डब्ल्यूडब्ल्यूई के 5 सबसे सफल रेसलर जिन्होंने सबसे ज्यादा मैच जीते.

हाइलाइट्स

  • जॉन सीना इस साल डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कह देंगे
  • जॉन सीना ने अभी तक 2298 मैच लड़े हैं
  • पेड्रो मोरालेस के नाम सर्वाधिक डब्ल्यूडब्ल्यूई मैच जीतने का रिकॉर्ड है

नई दिल्ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने बेहद कम समय में पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. इस खेल से कई पहलवानों ने खूब नाम और पैसा कमाया. भारत के दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग से अपनी अलग पहचान बनाई. इस खेल के लिए रेसलर की कद- काठी के साथ साथ माइक स्किल और इन रिंग एक्शन काफी मायने रखती है. वर्तमान में जॉन सीना उन्हीं सफल रेसलर में से एक हैं जो पिछले कुछ सालों से डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में छाए हुए हैं. जॉन सीना के अलावा द अंडर टेकर और पेड्रो मोरालेस सहित 5 रेसलर ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा डब्ल्यूडब्ल्यूई मैच जीते हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड प्यूर्तो रिको के रेसलर पेड्रो मोरालेस (Pedro Morales) के नाम है. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के पहले ट्रिपल काउन चैंपियन हॉल ऑफ फेमर थे. मोरालेस जब रिंग में उतरते थे तब वो नजारा देखने लायक होता था. उन्होंने कई सालों तक रिंग में राज किया. डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में उन्होंने 2941 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 1987 मैचों में जीत हासिल की जो अभी तक एक रिकॉर्ड है.आने वाले समय में भी पेड्रो का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है.

ब्रेट हार्ट के नाम 2997 मैच लड़ने का है रिकॉर्ड
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर द ब्रेट हार्ट हैं. कनाडा के इस पहलवान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने करियर में कुल 2997 मुकाबले लड़े जिसमें उन्हें 1916 मैचों में जीत मिली. ब्रेट हार्ट 5 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहे. इस रेसलर का करियर शानदार रहा.चोट की वजह से उन्हें जल्द ही रिंग से बाहर होना पड़ा. वह दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. द अंडरटेकर को भला कैसे भुलाया जा सकता है जिसने लंबे बालों से अपनी अलग पहचान बनाई. अंडरटेकर ने अपने करियर में 2495 मैच खेले जिसमें उसे 1864 मैचों में जीत मिली. भारत के द ग्रेट खली ने अंडरटेकर को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.साल 1990 में सरवाइवर सीरीज के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई में कदम रखने वाले अंडरटेकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले रेसलर्स में तीसरे नंबर पर हैं.

जॉन सीना खेल चुके हैं 2298 मैच
अमेरिका के टिटो सैंटाना ने अपने करियर में दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती. सैंटाना ने कुल 2931 मैच खेले जिसमें उन्हें 1844 में जीत हासिल हुई. उन्हें 846 मैचों में हार मिली. सैंटाना अमेरिका के रहने वाले हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्होंने खूब नाम कमाया. उनकी रेसलिंग की दुनिया दीवानी थी.इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जॉन सीना हैं जिनका जादू इस समय फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. जॉन सीना देखने में बेहद हैंड्सम हैं और वह हॉलीवुड मूवी में भी काम कर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. उनकी मोटी कमाई का जरिया रेसलिंग के अलावा विज्ञापन और मूवी है. जॉन सीना ने करियर में 2298 मैच लड़े जिसमें उन्हें 1806 मैचों में जीत मिली. वह इस साल रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे.

homesports

अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना तक… 5 रेसलर, जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा मैच

[full content]

Source link
#अडरटकर #स #लकर #जन #सन #तक.. #रसलर #जनहन #जत #सबस #जयद #मच