0

अंडर-19 एशिया कप, IND vs PAK मैच आज: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी उतरेंगे मैदान में; साद बैग पाकिस्तान के कप्तान

दुबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैभव सूर्यवंशी आज भारत के लिए पहला यूथ वनडे खेल सकते हैं।

अंडर-19 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला ही मैच है। वनडे टूर्नामेंट शुक्रवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच से शुरू हुआ।

IPL मेगा ऑक्शन में सबसे युवा करोड़पति बनने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भारत से खेलते नजर आएंगे। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी विकेटकीपर साद बैग कर रहे हैं।

पाकिस्तान ने जीते पिछले दोनों मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 लेवल पर पिछले दोनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। टीम ने 2021 और 2023 के एशिया कप में भारत को 2 विकेट और 8 विकेट से हराया। उससे पहले भारत ने लगातार 3 मैच जीते थे।

अजन अवैश ने 2023 एशिया कप में सेंचुरी लगाई थी। जिसकी मदद से पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

अजन अवैश ने 2023 एशिया कप में सेंचुरी लगाई थी। जिसकी मदद से पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

वैभव सूर्यवंशी उतरेंगे मैदान में 25 नवंबर को IPL मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सुर्खियां बटोरीं। उन्हें 30 लाख रुपए की बेस प्राइस के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में शतक भी लगा चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह ओपनिंग कर सकते हैं। टीम में शामिल और कोई भी प्लेयर IPL ऑक्शन में नहीं बिका है।

बांग्लादेश-श्रीलंका ने जीते ओपनिंग मैच शुक्रवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दुबई में पहला मैच हुआ। बांग्लादेश ने इसे 45 रन से जीता। श्रीलंका और नेपाल के बीच दूसरा मैच शारजाह में हुआ, श्रीलंका ने इसे 55 रन से जीता। चारों ही टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा हैं।

बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को पहला मैच 45 रन से हराया।

बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को पहला मैच 45 रन से हराया।

भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं। इस ग्रुप में यूएई और जापान भी हैं। टीम इंडिया 2 दिसंबर को जापान और 4 दिसंबर को यूएई से भिड़ेगी। 6 दिसंबर को दोनों सेमी फाइनल और 8 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा।

दोनों अंडर-19 टीमों का स्क्वॉड भारत: मोहम्मद अमान (कप्तान), हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमाले, अनुराग कावडे, आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद इनान।

पाकिस्तान: साद बैग (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद तय्यब आरिफ, फरहान यूसुफ, शहजैब खान, हारून अरशद, अली रजा, अहमद हुसैन, मोहम्मद रियाजुल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर जैब, मोहम्मद अहमद, नवीद अहमद खान।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अडर19 #एशय #कप #IND #PAK #मच #आज #सल #क #वभव #सरयवश #उतरग #मदन #म #सद #बग #पकसतन #क #कपतन
[source_link