0

अंडर 19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 21 साल के खिलाड़ी का IPL में दिखेगा जलवा, दिल्ली कैपिटल्स ने लाखों में खरीदा | Indore Madhav Tiwari was bought by Delhi Capitals for Rs 40 lakh in IPL auction

ये भी पढें – खुशखबरी! 12वीं के 90 हजार होनहार बच्चों मिलेगा लैपटॉप, सरकार कर रही तैयारी काउंटी वॉक कॉलोनी में रहने वाले तिवारी परिवार के बेटे माधव इस समय नागपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं। आइपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

अंडर 15 और अंडर 18 के सदस्य

पिता अवधेश तिवारी के मुताबिक, माधव जब 8-9 साल का था उस दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी कुशल चौरे ने उसकी प्रतिभा को पहचान कर क्रिकेट के मैदान में उतारा। अमय खुरासिया की क्रिकेट एकेडमी में शामिल होकर माधव लगातार आगे बढ़ते गए। माधव इंदौर डिविजन अंडर 15 व अंडर 18 टीम के सदस्य रहे।

ये भी पढें – महाकाल के दर पर अक्षर पटेल और रवि विश्नोई, आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बोली के बाद टेका माथा

माधव का दोहरा शतक

अंडर 18 में इंदौर डिवीजन टीम की कप्तानी करते हुए दोहरा शतक लगाकर टीम को विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 21 वर्षीय माधव वर्ष 2021-22 में अंडर 19 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

Source link
#अडर #म #सबस #जयद #वकट #लन #वल #सल #क #खलड़ #क #IPL #म #दखग #जलव #दलल #कपटलस #न #लख #म #खरद #Indore #Madhav #Tiwari #bought #Delhi #Capitals #lakh #IPL #auction
https://www.patrika.com/indore-news/indore-madhav-tiwari-was-bought-by-delhi-capitals-for-rs-40-lakh-in-ipl-auction-19182944