अंडर 15 और अंडर 18 के सदस्य
पिता अवधेश तिवारी के मुताबिक, माधव जब 8-9 साल का था उस दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी कुशल चौरे ने उसकी प्रतिभा को पहचान कर क्रिकेट के मैदान में उतारा। अमय खुरासिया की क्रिकेट एकेडमी में शामिल होकर माधव लगातार आगे बढ़ते गए। माधव इंदौर डिविजन अंडर 15 व अंडर 18 टीम के सदस्य रहे।
माधव का दोहरा शतक
अंडर 18 में इंदौर डिवीजन टीम की कप्तानी करते हुए दोहरा शतक लगाकर टीम को विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 21 वर्षीय माधव वर्ष 2021-22 में अंडर 19 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
Source link
#अडर #म #सबस #जयद #वकट #लन #वल #सल #क #खलड़ #क #IPL #म #दखग #जलव #दलल #कपटलस #न #लख #म #खरद #Indore #Madhav #Tiwari #bought #Delhi #Capitals #lakh #IPL #auction
https://www.patrika.com/indore-news/indore-madhav-tiwari-was-bought-by-delhi-capitals-for-rs-40-lakh-in-ipl-auction-19182944