पिछले माह सूरत समागम में की गई घोषणा के तहत 7 वर्ष बाद एक बार फिर माहेश्वरी समाज का चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 8 से 11 जनवरी 2026 तक सूर्य नगरी जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
.
माहेश्वरी समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, महामंत्री अजय काबरा एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गईं है। माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन (एमजीसी) के नाम से होने वाले इस महाकुंभ में देश और विदेश से 75000 से भी अधिक समाजजनों के भाग लेने का अनुमान लगाया गया है। इसके पूर्व 2019 में इसी तरह के महाकुंभ में 40000 समाजन एकत्रित हुए थे। इसी तरह आयोजन के खर्च के दौरान महासभा एक करोड़ रुपए का जीएसटी भी सरकार को जमा कराएगी, पिछली बार यह राशि 60 लाख रुपए थी।
सभापति काबरा ने बताया कि इस अवसर पर महासभा माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो (एमजीई) का आयोजन भी करेगी, जिसमें 500 से अधिक समाज के उद्योगपतियों के स्टॉल एवं स्टार्टअप का प्रदर्शन भी रखा जाएगा, जिससे समाज के युवा लाभान्वित होंगे। उनके लिए व्यापार के नए अवसर खुलेंगे। महाकुंभ में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे, जिसे पूरे समाज में लागू किया जाएगा। महाकुंभ में महिला संगठन एवं युवा संगठन की भी प्रमुख भूमिका रहेगी।
#अतररषटरय #महशवर #महकभ #अगल #सल #जधपर #म #हजर #समजजन #क #शमल #हन #क #उममद #एक #करड #क #जएसट #चकएग #Indore #News
#अतररषटरय #महशवर #महकभ #अगल #सल #जधपर #म #हजर #समजजन #क #शमल #हन #क #उममद #एक #करड #क #जएसट #चकएग #Indore #News
Source link