स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक रूसी अंतरिक्ष यात्री, आईएसएस के रोबोटिक आर्म पर अटैच होकर अंतरिक्ष में बाहर निकला। उसने उन पुराने इक्विपमेंट्स को अंतरिक्ष में फेंक दिया, जिन्हें 19 दिसंबर की स्पेसवॉक के दौरान बदला गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपीडिशन 72 (Expedition 72) मिशन के फ्लाइट इंजीनियर एलेक्सी ओविचिनिन ने इवान वैगनर के साथ करीब 7 घंटे की स्पेसवॉक की थी। इस दौरान उन्होंने गैरजरूरी इलेक्ट्रिकल कनेक्टर्स, कवर्स और एक एक्सपेरिमेंट बूम को आईएसएस से अलग किया। बाद में इवान वैगनर ने रोबोटिक आर्म से अटैच होकर सारे कचरे को अंतरिक्ष में फेंक दिया। इस दौरान उनके एक और साथी एलेक्सांद्र गोरबुनोव, स्पेस स्टेशन के अंदर से 37 फुट लंबे रोबोटिक आर्म को कंट्रोल कर रहे थे।
जैसे ही रोबोटिक आर्म, पहले से तय पॉइंट पर पहुंचा, ओविचिनिन ने सारा कूड़ा फेंक दिया। रिपोर्ट के अनुसार, यह अब पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करके जल जाएगा। एस्ट्रोनॉट्स की कोशिश सफल रही और सारा कूड़ा आईएसएस से दूर जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, करीब 7 घंटे की स्पेसवॉक के दौरान ओविचिनिन और वैगनर ने ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल पर भी काम किया। उन्होंने ‘ऑल-स्काई मॉनिटर’ नाम का एक एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर वहां इंस्टॉल किया था।
धरती पर कूड़ा फेंकना जितना आसान है, अंतरिक्ष में यह टास्क उतना ही मुश्किल है। वहां वैज्ञानिकों को एक-एक काम पूरी तैयारी और तकनीक के साथ करना पड़ता है।
Source link
#अतरकष #म #कड #कह #और #कस #फकत #ह #एसटरनट #दख #Photo
2024-12-20 08:21:03
[source_url_encoded