0

अंतरिक्ष से पृथ्‍वी पर कैसे लौटते हैं एस्‍ट्रोनॉट, देखें यह लेटेस्‍ट Video

चीन का स्‍पेस स्‍टेशन अब ऑपरेशनल है और वहां अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम हमेशा तैनात रहती है। मंगलवार को तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री 6 महीने बाद स्‍पेस से पृथ्‍वी पर लौट आए। शेनझोउ 17 (Shenzhou 17) मिशन के तहत गए अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग 9 घंटे की यात्रा के बाद एक पैराशूट की मदद से धरती पर लैंड किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। चीन की स्‍पेस एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया है कि चालक दल के सभी तीन मेंबर्स- तांग होंगबो, तांग शेंगजी और जियांग शिनलिन स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

शेनझोउ 17 स्‍पेसक्राफ्ट को पिछले साल 25 अक्‍टूबर को लॉन्ग मार्च 2F (Long March 2F) रॉकेट की मदद से लॉन्‍च किया गया था। वह साढ़े 6 घंटे का सफर करके तियांगोंग (Tiangong) स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचा था। स्‍पेसडॉटकॉम ने बताया है कि शेनझोउ 17 मिशन का हिस्‍सा रहे अंतरिक्ष यात्री, तियांगोंग स्‍टेशन पर पहुंचे सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री थे। मिशन की लॉन्चिंग के दिन तांग होंगबो 48 साल के थे। तांग शेंगजी 34 साल के थे और जियांग 35 साल के थे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#अतरकष #स #पथव #पर #कस #लटत #ह #एसटरनट #दख #यह #लटसट #Video
2024-05-01 08:07:27
[source_url_encoded