0

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का तीसरा दिन: लय और सुरों में श्रीकृष्ण दर्शन; बुधवार को 5108 आचार्य करेंगे गीता पाठ, सीएम शामिल होंगे – Ujjain News

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलापिनी कोमकली के सुरों और कुमार शर्मा के नृत्य नाट्य में श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का प्राकट्य हुआ। बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर 5108 आचार्य गीता का पाठ करेंगे। मुख

.

मंगलवार को कालीदास अकादमी के मंच पर पहली प्रस्तुति शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली ने श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित भजनों की दी। कलापिनी की गायन शैली उनके पिता के संगीत दर्शन से प्रभावित है, जिसमें सरलता, मौलिकता और गहराई का समावेश है। वे लोकसंगीत और शास्त्रीय संगीत के बीच एक अद्भुत संगम प्रस्तुत करती हैं।

कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति युवा नर्तक कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका ‘अनेक नाम-अनेक धाम’ थी। इस नृत्य नाटिका में श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्नि प्रसंगों को नृत्य संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इनमें यशोदानंदन, गोविंद रूप, बांकेबिहारी, रासबिहारी, द्वारकाधीश व महाभारत के रण में कृष्ण शामिल हैं। लगभग 1 घंटे की इस प्रस्तुति में लय और ताल का अनोखा मिश्रण दिखा। कुमार शर्मा और उनके दल के 17 कलाकारों ने इस नृत्य नाटिका को प्रस्तुत किया। इसके पूर्व राजेश सिंह कुशवाहा, रमन सोलंकी व महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने कलाकारों का स्वागत किया।

मंगलवार को कालीदास अकादमी के मंच पर पहली प्रस्तुति शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली ने श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित भजनों की दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार, 11 दिसंबर को 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत कालीदास संस्कृत अकादमी परिसर में शाम 7 बजे सारस्वत उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। बुधवार को सुबह 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे प्रवचन होंगे, सुबह 11 बजे 5 हजार 108 आचार्य गीता पाठ करेंगे।

विवेक बिंद्रा की मोटिवेशनल स्पीच भी

गीता जयंती पर बुधवार को मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मोटिवेशनल स्पीच, श्रीमद्भागवत गीता एवं मूल्य आधारित शिक्षा प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण, श्रीगणेश गीता, श्रीराम गीता, श्रीदेवी गीता, श्रीशिव गीता, श्रीयम गीता, भारतीय ज्ञान परम्परा के विविध आयाम, समय का भारतीयकरण पुस्तकों एवं श्रीमद्भागवद् गीता पाठ पर आधारित वीडियो का लोकार्पण, सुदर्शन चक्र की संगीतमय यात्रा- श्रीकृष्ण गाथा नृत्य नाट्य की प्रस्तुति होगी। 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सम्पूर्ण गीता पाठ एवं यज्ञ किया होगा।

कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति युवा नर्तक कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका 'अनेक नाम-अनेक धाम' थी।

कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति युवा नर्तक कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका ‘अनेक नाम-अनेक धाम’ थी।

इस नृत्य नाटिका में श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्नि प्रसंगों को नृत्य संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस नृत्य नाटिका में श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्नि प्रसंगों को नृत्य संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

#अतररषटरय #गत #महतसव #क #तसर #दन #लय #और #सर #म #शरकषण #दरशनबधवर #क #आचरय #करग #गत #पठ #सएम #शमल #हग #Ujjain #News
#अतररषटरय #गत #महतसव #क #तसर #दन #लय #और #सर #म #शरकषण #दरशनबधवर #क #आचरय #करग #गत #पठ #सएम #शमल #हग #Ujjain #News

Source link