0

‘अंदाज अपना-अपना’ के सेट पर रवीना-करिश्मा में थी अनबन: शूटिंग के दिन याद कर बोले आमिर- मैं सोचता था कैसे पूरी होगी फिल्म

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ को लेकर बात की है। फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए उन्होंने इस मुश्किल फिल्म बताया। साथ ही, फिल्म की दोनों अभिनेत्री रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का किस्सा भी शेयर किया है।

‘अंदाज अपना-अपना’ मुश्किल फिल्म थी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में जब आमिर से पूछा गया कि वह ‘अंदाज़ अपना-अपना’ के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने उस समय को याद किया जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी और इसे ‘कठिन समय’ बताया। उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत अच्छा समय बिताया। साथ ही, यह कहना होगा कि वह एक मुश्किल समय भी था क्योंकि मैं इकलौता अभिनेता था जो समय पर आता था। जब करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी। बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी।’

रवीना-करिश्मा के बीच अनबन थी

उन्होंने याद किया कि रवीना और करिश्मा के बीच कुछ तनाव था और कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा का अनबन चल रहा था। मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसी खत्म होगी। एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मुझे उस फिल्म पर पूरा भरोसा था। यह बहुत ही अजीब और पागलपन भरी फिल्म थी। उस समय सलमान और मैं अपने पीक पर थे। लेकिन फिल्म एक हफ़्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था क्योंकि मुझे लगा था कि यह एक बेहतरीन फिल्म है। लेकिन अब मेरा मानना ​​है कि यह घरेलू मनोरंजन में नंबर एक फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है।’

‘अंदाज़ अपना-अपना’ एक कॉमेडी फिल्म है. जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल डबल रोल में दिखे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अदज #अपनअपन #क #सट #पर #रवनकरशम #म #थ #अनबन #शटग #क #दन #यद #कर #बल #आमर #म #सचत #थ #कस #पर #हग #फलम
2025-03-08 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthere-was-a-rift-between-raveena-and-karisma-on-the-sets-of-andaz-apna-apna-134606352.html