मुरैना की अंबाह थाना पुलिस ने रविवार रात एक शराब तस्कर को पकड़ा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 21 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। इसके साथ ही एक कार भी बरामद की है, जिसमें रखकर शराब ले जाई जा रही थी।
.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार (MPO7CG5561) में अवैध शराब लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार काे रोका। तलाशी लेने पर कार में 21 पेटी अवैध देसी शराब भरी मिली। पुलिस ने कार और शराब सहित कुल 8 लाख रुपए रुपए का सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा।
#अबह #पलस #क #अवध #शरब #पर #कररवई #घरबद #कर #कर #स #जबत #क #पट #अवध #शरब #एक #आरप #गरफतर #Morena #News
#अबह #पलस #क #अवध #शरब #पर #कररवई #घरबद #कर #कर #स #जबत #क #पट #अवध #शरब #एक #आरप #गरफतर #Morena #News
Source link