0

अंबिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, कई राज्य के खिलाड़ी शामिल

अंबिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, कई राज्य के खिलाड़ी शामिल

Last Updated:

अम्बिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 32 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें करन अम्बाला और दिलीप बिजवा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. विजेता टीम को 3.66 लाख रुपए मिलेंगे.

X

मां महामाया कप आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 

हाइलाइट्स

  • अम्बिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई.
  • 32 टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता को 3.66 लाख रुपए मिलेंगे.
  • प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है.

रमजान खान/अम्बिकापुर. मां महामाया की नगरी अम्बिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर साल अम्बिकापुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जिसमें देश के चुनिंदा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. इस बार सरगुजा जिले के खिलाड़ियों के साथ-साथ सबकी नजर टेनिस बॉल के मशहूर खिलाड़ी करन अम्बाला, एके 47 अंकुर और दिलीप बिजवा पर रहेगी.

इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है.  छत्तीसगढ़ के अलावा इंदौर, मुंबई, बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश जैसी जगहों से टीमें आई हैं. इंदौर टीम के कप्तान दिलीप बिजवा और मुंबई टीम के कप्तान करन अम्बाला हैं. प्रतियोगिता का पहला राउंड चल रहा है और अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सरगुजा जिले की विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे जब मुंबई, इंदौर, उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमें आमने-सामने होंगी.

यह मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता को मां महामाया कप के नाम से जाना जाता है और इस बार इसका छठा संस्करण हो रहा है. विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 3 लाख 66 हजार 666 रुपए की राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 66 हजार 666 रुपए और कप दिया जाएगा.  मैन ऑफ द मैच और सीरीज के लिए बाइक और अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

बेहतर मंच प्रदान करना है उद्देश्य 
मां महामाया की नगरी अम्बिकापुर में इस बड़े आयोजन का उद्देश्य यहां के युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें. गांधी स्टेडियम में हो रही इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी छत्तीसगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में टेनिस बॉल क्रिकेट के नामी खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल सकते हैं और सरगुजा का मान बढ़ा सकते हैं. इसलिए यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है.

homesports

अंबिकापुर में आल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, कई राज्य के खिलाड़ी शामिल

[full content]

Source link
#अबकपर #म #आल #इडय #टनस #बल #करकट #टरनमट #कई #रजय #क #खलड़ #शमल