अंशु वर्मा ने 165 किग्रा डेडलिफ्ट कर जीता गोल्ड, बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली अंशु वर्मा ने पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित सीनियर नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 52 किग्रा कैटेगरी में 165 किग्रा डेडलिफ्ट कर गोल्ड मेडल जीता …और पढ़ें
राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली अंशु वर्मा ने पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित सीनियर नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 52 किग्रा कैटेगरी में 165 किग्रा डेडलिफ्ट कर गोल्ड मेडल जीतते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
इसके अलावा अंशु ने ओवरऑल पावरलिफ्टिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ अंशु ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए अपनी जगह बना ली है. अंश वर्मा की कामयाबी ने अजमेर का मान बढ़ाया है.
मां ने किया प्रोत्साहित
राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशु वर्मा ने बताया कि वे अपना आदर्श अपनी मां को मानती है .वह पहले अजमेर में बॉक्सिंग करती थीं और गत वर्ष से पावरलिफ्टिंग भी कर रही हैं .मां ने ही उन्हें पावरलिफ्टिंग खेल के लिए प्रोत्साहित किया . उनके सपोर्ट से ही उन्होंने इस खेल में कड़ी मेहनत की और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा . उन्होंने आगे बताया कि वे इस सफलता का श्रेय अपनी मां, अपने कोच अजय राज गुर्जर, और रायन इंटरनेशनल स्कूल, अजमेर की प्रिंसिपल सुश्री संगीता आचार्य को देती हैं. जहां वे शारीरिक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
युवाओं को दिया संदेश
उन्होंने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर में एशियाई चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी और अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगी . वर्मा ने युवाओं को खासकर महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को शारीरिक रूप से फिट होना काफी जरूरी है.सभी को अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त और निरोगी रखने के लिए खेल गतिविधियों में भी संलग्न होना चाहिए. वे कोई भी खेल का चयन कर सकती हैं और उसमें मेहनत करके अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं.
Ajmer,Rajasthan
February 24, 2025, 16:14 IST
अंशु वर्मा ने 165 किग्रा डेडलिफ्ट कर जीता गोल्ड, बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
[full content]
Source link
#अश #वरम #न #कगर #डडलफट #कर #जत #गलड #बनय #रषटरय #रकरड