अकोदिया में अन्नपूर्णा माता मंदिर पर शुक्रवार को तुलसी माता और शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। इसके साथ शाम 5:30 बजे श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाली गई।
.
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुजन पारंपरिक परिधान धारण किए व सिर पर कलश लेकर विभिन्न मार्गों से होकर निकले। यात्रा के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन किए।
इस मौके पर अन्नपूर्णा माता मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है, जो शाम 9 बजे से चलेगा। इसमें क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत तरुण मुरारी बापू के मुखारविंद से कथा सुनाई जाएगी। सातवें दिन तुलसी विवाह होगा, जिसमें भगवान शालिग्राम की बारात शीतला माता मंदिर से आएगी।
अकोदिया माता तुलसी संग भगवान शालिग्राम जी विवाह के द्वितीय दिवस में नगर में भगवान शालिग्राम व तुलसी माता पूजन किया गया।
#अकदय #म #तलस #ववह #पर #नकल #कलश #यतर #शलगरम #और #तलस #मत #क #पजन #भगवत #कथ #क #शभरभ #AKODIA #News
#अकदय #म #तलस #ववह #पर #नकल #कलश #यतर #शलगरम #और #तलस #मत #क #पजन #भगवत #कथ #क #शभरभ #AKODIA #News
Source link