0

अकोदिया में परमार व गुलाना में गोवा बने मंडल अध्यक्ष: भाजपा ने शाजापुर जिले के मंडल अध्यक्षों की घोषणा – AKODIA News

भारतीय जनता पार्टी के शाजापुर जिले के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। यह जिला मुख्यालय से बुधवार शाम 9 पत्र जारी कर कर दिया गया। इसमें सभी 18 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई।

.

युवाओं को मिला मौका

भाजपा अकोदिया मंडल अध्यक्ष पद पर अरविन्द परमार के नाम की घोषणा होते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं गुलाना मंडल अध्यक्ष महेंद्र गोवा को बनाया गया है। उनका भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मेवाड़ा, पार्षद नितेश चौहान, राजकुमार परमार, पवन धनगर, मनीष परमार,राजू मेवाड़ा, नरेंद्र राठौर, आयुष चांडक, हरीश जाट, जितेन्द्र जाट, रोहित पचोरी, आकाश खत्री, अंकित शर्मा, दीवान सिंह राजपूत, सुनील परमार, देवेंद्र मेवाड़ा उपस्थित रहे।

#अकदय #म #परमर #व #गलन #म #गव #बन #मडल #अधयकष #भजप #न #शजपर #जल #क #मडल #अधयकष #क #घषण #AKODIA #News
#अकदय #म #परमर #व #गलन #म #गव #बन #मडल #अधयकष #भजप #न #शजपर #जल #क #मडल #अधयकष #क #घषण #AKODIA #News

Source link