0

अक्टूबर में 32.14% बढ़ी गाड़ियों की बिक्री: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अक्टूबर 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय ऑटो मार्केट में पिछले महीने सालाना आधार पर 32.14% की ग्रोथ के साथ 28 लाख 32 हजार 944 व्हीकल्स बिके हैं। जबकि पिछले साल अक्टूबर में 21 लाख 43 हजार 929 व्हीकल्स बिके थे।

सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स की सेल्स में 36.34% की ग्रोथ देखी गई है। पिछले महीने देश में टोटल 20 लाख 65 हजार 095 टू व्हीलर्स बिके थे, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प 5 लाख 76 हजार 532 टू व्हीलर्स की सेल्स के साथ पहले नंबर पर था। एक साल पहले टोटल 15 लाख 14 हजार 634 टू-व्हीलर बिके थे।

वहीं, कमर्शियल सेगमेंट में सालाना 6.37% की ग्रोथ देखी गई है, जिसमें 30,562 गाड़ियों की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स पहले नंबर पर है। पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में मारुति सुजुकी पहले नंबर पर है।

मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेचीं

पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेची हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 40.48% से बढ़कर 41.33% हो गया है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 1.47 लाख कारें बेची थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अकटबर #म #बढ #गडय #क #बकर #मरत #सजक #न #सबस #जयद #लख #कर #बच #टवहलरस #म #हर #मटकरप #टप #पर
2024-11-06 11:32:04
[source_url_encoded