नर्मदापुरम|शहर में हर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सुबह से घाटों सहित आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई अभियान विगत कई महीनों से चल रहा है। रविवार को सफाई अभियान में कलेक्टर सोनिया मीणा शामिल हुईं। उन्होंने घाट पर साफ सफाई कर झाड़ू लगाई और
.
नगर पालिका के उपाध्यक्ष और महासभा के पदाधिकारी अभय वर्मा ने कहा घाटों सहित शहर की साफ सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, अभय वर्मा, नेहा, रश्मि वर्मा, सारिका सक्सेना, सीबी खरे, केशव वर्मा, अशोक वर्मा, विजय वर्मा, अश्वनी वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, चेतन वर्मा, प्रत्यक्ष खरे, रश्मि वर्मा, ज्योति अभय ममता, मेघा, वर्मा, प्रीति खरे, ऊषा वर्मा, हर्षा वर्मा, शीतल श्रीवास्तव, ईरा वर्मा, गुनगुन खरे, निकिता खरे, नेहा, कार्तिक खरें सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
#अखल #भरतय #कयसथ #महसभ #क #सफई #अभयन #narmadapuram #hoshangabad #News
#अखल #भरतय #कयसथ #महसभ #क #सफई #अभयन #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link